PM Awas Yoajan: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत बीएलसी श्रेणी के 5103 मकानों के निर्माण को लेकर शासन ने सभी नगरीय निकायों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत बीएलसी (Beneficiary Led Construction) श्रेणी के तहत स्वीकृत 5103 मकानों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश शासन द्वारा सभी संबंधित निकायों को जारी किए गए हैं। जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी निकाय अपने-अपने क्षेत्र में स्वीकृत मकानों के निर्माण कार्य को बिना विलंब प्रारंभ करें।
इसके लिए निर्धारित समयसीमा 31 जुलाई 2025 तय की गई है, जिसके भीतर कम से कम 2558 मकानों का निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से शुरू किया जाना है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक निकाय को यह जानकारी प्रदान की गई है कि उसके क्षेत्र में बीएलसी श्रेणी के अंतर्गत कितने मकान स्वीकृत किए गए हैं और उनमें से कितनों का निर्माण 31 जुलाई तक प्रारंभ करना है।
सभी नगर निकायों के आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना को शासन की प्राथमिकता के अनुरूप गंभीरता से लें और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 एक प्राथमिक महत्व की योजना है और इसके तहत निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।