JEE Advanced 2025 Result: हर्ष की मेंस में एआईआर 1130 आई थी। वे कहते हैं, मेंस के बाद मैं थोड़ा हिट हो गया था, लेकिन खुद को वापस उठाया और तैयारी बढ़ा दी।
ताबीर हुसैन. ऑल इंडिया रैंक 259 हासिल करने वाले हर्ष भगत कबीर नगर के निवासी हैं। (JEE Advanced 2025 Result) वे कहते हैं, मैं सुबह सो रहा था, उसी दौरान रिजल्ट आ गया। जब देखा कि मुझे 259वीं रैंक मिली है। हर्ष की मेंस में एआईआर 1130 आई थी। वे कहते हैं, मेंस के बाद मैं थोड़ा हिट हो गया था, लेकिन खुद को वापस उठाया और तैयारी बढ़ा दी। मैंने शुरू से ही आईआईटी को लक्ष्य बनाया था और मेंस को सिर्फ एक पड़ाव माना। हर्ष के पिता राकेश भगत एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और मां सुमन भगत गृहिणी हैं।
किसी भी कॉलेज को कमतर समझने की मानसिकता पर हर्ष साफ कहते हैं, अगर आईआईटी न मिले, तो डिमोटिवेट नहीं होना चाहिए। कोई भी कॉलेज खराब नहीं होता। आपने मेहनत की है, ईमानदारी से तैयारी की है, तो मायूसी की कोई वजह नहीं है।
मिडिल क्लास का सपना सेट होना: हर्ष कहते हैं, हममें से ज्यादातर स्टूडेंट मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आते हैं। हमारे मन में हमेशा एक सोच रहती है कि प्रीवियस जनरेशन से बेहतर करना है। इसी वजह से हम में से ज्यादातर लोग जॉब की ओर झुकते हैं।
एक एग्जाम आपका पूरा जीवन तय नहीं करता। कई बच्चे खुद को फेलियर समझ लेते हैं क्योंकि लोग तंज कसते हैं। यही वजह है कि कुछ बच्चे डिप्रेशन में आकर आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं। मैं ऐसे सभी छात्रों से कहना चाहता हूं निगेटिव मत सोचो। लाइफ एक लंबी रेस है, आगे बहुत मौके मिलेंगे।
फुटबॉल और रुबिक्स क्यूब हर्ष के पसंदीदा शौक हैं। हायर स्टडी के बारे में वे अभी सोच नहीं पाए हैं। कहते हैं, आजकल बहुत सारे एग्जास होते हैं, बहुत सी स्किल्स हैं। अगर किसी में इंटरेस्ट है, तो उसे ट्राई जरूर करना चाहिए।