
हर्शल गुप्ता अपने परिवार के साथ। (Photo - Patrika )
ताबीर हुसैन. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 1 और जनरल कैटेगरी में (JEE Advanced 2025 Result ) एआईआर 214 हासिल करने वाले हर्शल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पूरी तरह स्टडी पर फोकस किया। मुझे पता था कि अगर अच्छी पढ़ाई करूंगा तो रैंक अपने आप आ जाएगी। हर्शल कहते हैं, बच्चों के साथ पैरेंट्स की भी परीक्षा चल रही होती है। ऐसे में फैमिली का सपोर्ट और खुद का डेडिकेशन दोनों जरूरी है। मैंने बारहवीं के साथ ही मेंस की तैयारी की। मेंस और एडवांस की तैयारी लगभग एक जैसी होती है, बस बारहवीं के कुछ विषयों पर थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट डालना पड़ा।
तकनीक के बढ़ते प्रभाव पर हर्शल का नजरिया स्पष्ट है। वे कहते हैं कोडिंग को लेकर बहुत एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोर ब्रांच का भविष्य खत्म हो जाएगा। डिमांड थोड़ी घट सकती है, लेकिन कोर सेक्टर की अहमियत बनी रहेगी।
हर्शल ने अर्ली मॉर्निंग स्टडी को अपनी तैयारी का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने मेंस में एआईआर 678 हासिल की थी। जूनियर्स को संदेश देते हुए बोले: आखिरी दिन तक पढ़ते रहो। यही सबसे बड़ी कुंजी है। कभी भी यह मत सोचो कि अब सब हो गया।
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोचिंग को रिप्लेस कर सकता है? इस सवाल पर हर्शल कहते हैं, एआई अभी इतना स्ट्रॉन्ग नहीं हुआ है कि कोचिंग का विकल्प बन सके। हां, भविष्य में इसकी ताकत बढ़ेगी, लेकिन किताबों और टीचर्स की अहमियत बनी रहेगी। उन्होंने आगे जोड़ा, एआई डेवलपर बढ़ेगे तो इस फील्ड में रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे।
एलन रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि किंशुक केडिया ने 265 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 179 प्राप्त कर छत्तीसगढ़ मे पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं हर्शल गुप्ता ने 260 अंक के साथ जनरल केटेगरी में 214 और पीडब्ल्यूबीडी केटेगरी मैं एआईआर 1 हांसिल किया हैं।
इसके साथ ही हर्श कुमार ने एआईआर- 259, पृथ्वी देवांगना ने 946, प्रद्युन गोंडुले ने 1030 तथा तनीशा अग्रवाल 2407, श्रीसंत कुमार मोहराना 2501, पलाश वर्मा 3068, आर्यन सिंह 4930 और मोनिक मालीवाल 5009 ने आल इंडिया रैंक प्राप्त की है। एलन रायपुर से 3 स्टूडेंट्स टॉप 300 और 31 स्टूडेंट्स टॉप 15,000 में रैंक लेकर आए हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा ने लगातार दूसरे वर्ष क्लासरूम प्रोग्राम से आल इंडिया टॉपर दिया है। कोटा निवासी छात्र राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।
Updated on:
03 Jun 2025 12:32 pm
Published on:
03 Jun 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
