रायपुर

Job: जूनियर इंजीनियर की सीधी भर्ती, 5 अक्टूबर को होगा दस्तावेजों का सत्यापन…

Job: कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) के पदों पर सीधी भर्ती (EBJE23) की प्रक्रिया के अगले चरण में 05 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को प्रातः 09 बजे से कार्यालय मुख्य अभियंता (मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड डंगनिया, रायपुर में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है।

less than 1 minute read
Sep 25, 2024

Job: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) में कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती परीक्षा व्यापमं ने मार्च में आयोजित की थी, जिसके परिणाम व्यापमं की ओर से घोषित किए जा चुके हैं। कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अगले चरण में 5 अक्टूबर दिन शनिवार को सफल परीक्षार्थियों के दस्तावेज सत्यापन किया जाना है।

Job: दस्तावेज सत्यापन का समय

दस्तावेज सत्यापन सुबह 9 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड डंगनिया रायपुर के कार्यालय मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) में किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए रोल नंबर की जानकारी, समय सारिणी एवं बुलावा पत्र (कॉल लेटर) पावर कंपनी की वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार अपना बुलावा पत्र (कॉल लेटर) डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां जानें पूरी डिटेल

दस्तावेजों के सत्यापन के लिए रोल नम्बर की जानकारी, समय सारिणी एवं बुलावा पत्र (काॅल लेटर) पॉवर कंपनी की वेबसाइट cspc.co.in पर शीघ्र अपलोड किया जाएगा। जहाँ से उम्मीदवार अपना बुलावा पत्र (काॅल लेटर) डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र (काॅल लेटर) डाउनलोड करने में कोई तकनीकी कठिनाई हो तो वह दूरभाष क्रमांक 0771-2574157 पर सम्पर्क कर सकते है।

Updated on:
25 Sept 2024 11:55 am
Published on:
25 Sept 2024 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर