रायपुर

Job Placement 2025: खाद्य और औषधि प्रशासन में कई पदों पर होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दी मंजूरी, देखें Details

Job Placement 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर खाद्य और औषधि प्रशासन के अधीन परीक्षण प्रयोगशालाओं में 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

less than 1 minute read
Jan 15, 2025

Job Placement 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर खाद्य और औषधि प्रशासन के अधीन परीक्षण प्रयोगशालाओं में 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग ने इन पदों के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। इनमें औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 16 और खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 17 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में प्रभावी निगरानी और परीक्षण के लिए सक्षम कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए वित्त विभाग ने भर्ती के लिए स्वीकृति दी है। इन रिक्त पदों को भरने से प्रयोगशाला के काम-काज में तेजी आएगी। वहीं नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री और औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेंगी।

इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े

  1. महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में भारी छूट

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए महिला एंव बाल विभाग ने खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि हाल ही में जारी हुई नोटिफिकेशन में उम्र में बंपर छूट दी गई है। वहीं शैक्षणिक योग्यता भी बहुत कम है। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. सुनहरा मौका! 225 नर्स समेत 650 पदों पर सीधी भर्ती

स्वास्थ्य विभाग में आने वाले दिनों में 225 स्टाफ नर्स समेत 650 पदों पर पहली बार सीधी भर्ती की जाएगी। राज्य शासन ने पहले ही इसकी मंजूरी दे दी थी। व्यापमं परीक्षा लेगा और यह भर्ती नियमित होगी। इससे अस्पतालों में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी कुछ हद तक दूर होगी। इससे मरीजों के इलाज व जांच में सुविधा बढ़ जाएगी। यहां पढ़े पूरी खबर…

Published on:
15 Jan 2025 10:56 am
Also Read
View All

अगली खबर