रायपुर

Kendriya Vidyalaya: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, CM साय ने PM मोदी का जताया आभार

Kendriya Vidyalaya: छत्तीसगढ़ के चार जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। केंद्र सरकार ने राज्य को एक और सौगात दी है। केंद्र सरकार के फैसले पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि इस फैसले से उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

2 min read
Dec 07, 2024

Kendriya Vidyalaya: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने शुक्रवार को देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के चार नए केंद्रीय विद्यालय के प्रस्ताव को शामिल किया गया है। इसके बाद अब मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा के अलावा हसौद (जांजगीर-चांपा) में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होगी।

बता दें कि हर केंद्रीय विद्यालय में लगभग 960 विद्यार्थियों के प्रवेश का अवसर मिलेगा। जानकारी के मुताबिक एक पूर्ण विकसित केंद्रीय विद्यालय से 63 व्यक्तियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में देशभर में 1256 केन्द्रीय विद्यालय संचालित है। इनमें करीब 13.56 लाख विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।

सीएम ने प्रकट किया आभार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में चार नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सीएम साय ने बताया कि नये स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में प्रारंभ होंगे।

Kendriya Vidyalaya: प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगा मौका

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है।

छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति द्वारा देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है। इनमें से चार छत्तीसगढ़ को मिले हैं।

85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई है।

Published on:
07 Dec 2024 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर