रायपुर

Liquor News: शराब पीते दिखे तो बताने वालों को 11 हजार का इनाम, बेचते मिले तो लगेगा 31 हजार का जुर्माना

Liquor News: ग्रामीणों ने कहा कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे है और अब नए सरपंच के नेतृत्व में गांव को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक नई उम्मीद जगी है।

2 min read
Jun 05, 2025
सरपंच ने गांव को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प (Photo source- Patrika)

Liquor News: ग्राम पंचायत बंगोली के सरपंच उत्तम वर्मा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल की है। उन्होंने गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए शराब, गांजा बिक्री व सेवन तथा जुआ-सट्टा सहित समस्त अवैध कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।

Liquor News: शामुक्त समाज बनाने की बात पर दिया जोर

सरपंच उत्तम वर्मा की इस पहल को ग्रामीणों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे गांव में जागरूकता और बदलाव की लहर दौड़ गई है। सरपंच उत्तम वर्मा ने बताया कि गांव में शराब बेचते पकड़े जाने पर 31 हजार बताने वाले को 11000 रुपए इनाम।

खुले में शराब, गांजा पीने वाले को 5 हजार राशि से दंडित किया जायेगा तथा सूचना देने वाले को 1000 रुपए से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही जुआ खेलने पर पाबंदी लगाई गई है साथ ही दंड का प्रावधान भी है। ग्राम पंचायत बंगोली में सरपंच ने पहली बैठक में ही नशामुक्त समाज बनाने की बात पर जोर दिया।

जल्द से जल्द अपना अवैध धंधा बंद कर दें

Liquor News: उन्होंने गांव में अवैध रूप से शराब बेचने और खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने कोटवार के माध्यम से चार दिन पहले ही मुनादी कराकर गांव में अवैध शराब के कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द अपना अवैध धंधा बंद कर दें। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को सरपंच तथा पंच और गांव की महिलायें, युवा-बुजुर्ग सभी ने नशाबंदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वृहत संख्या में गांव का भ्रमण किया और गांव की समुचित विकास के लिए कोचियों को अवैध कार्य बंद करने की सख्त हिदायत दी। ग्रामीणों ने कहा कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे है और अब नए सरपंच के नेतृत्व में गांव को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक नई उम्मीद जगी है।

Published on:
05 Jun 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर