रायपुर

Mob lynching in CG: क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है? आरंग मॉब लिंचिंग पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Mob lynching in CG: आरंग में सामने आए मॉब लिंचिंग मामले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। हुए खूनी वारदात को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है..

2 min read
Jun 13, 2024

Mob lynching in CG: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में सामने आए मॉब लिंचिंग मामले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ हुए खूनी वारदात को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है।

ओवैसी ने लिखा कि चुनाव के नतीजों के बाद मुल्क के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के वाक़ि'आत बढ़ रहे हैं। ( Mob lynching in CG ) उत्तर प्रदेश में 2 मौलानाओं का क़त्ल कर दिया गया, अकबरनगर में मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया, छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को Lynch कर दिया गया। क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?

Mob lynching in CG: यह है पूरा मामला

आरंग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मवेशी तस्करी के शक में एक संगठन के युवकों ने ट्रक चालक और उसमें सवार युवकों की जमकर पिटाई की। इससे दो युवकों की मौत हो गई। तीसरा युवक भी बुरी तरह घायल है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि मॉबलिंचिंग की आशंका भी जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक रात करीब 2 बजे महासमुंद की ओर से ट्रक सीजी 07 सीजी 3929 रायपुर की ओर आ रही था। ट्रक में मवेशी होने के शक में नदी मोड़ के पास एक संगठन विशेष के 15-20 युवकों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक नहीं रूका, तो उसका पीछा करने लगे। जैसे ही ट्रक महानदी पुल के ऊपर पहुंचा। युवकों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक के पहिए के आगे लोहे की कीलें गिरा दीं।

इससे ट्रक के पहिए पंचर हो गए। हड़बड़ाकर ट्रक ड्राइवर ने पुल के ऊपर ही गाड़ी रोक दिया। ट्रक में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी चांद, गुड्डू और सद्दाम सवार थे। पुल के ऊपर ट्रक के रुकते ही संगठन विशेष के युवकों ने तीनों से मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। इससे चांद और गुड्डू की मौत हो गई। सद्दाम भी बुरी तरह घायल हो गया। वह बेसुध पड़ा मिला। जिसका इलाज जारी है।

Updated on:
14 Jun 2024 07:51 am
Published on:
13 Jun 2024 02:38 pm
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर