रायपुर

Raipur News: जरूरी सामान की सप्लाई नहीं, तीन दिनों से हार्ट के मरीजों की बायपास सर्जरी फिर ठप

Raipur News:जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में पिछले तीन दिनों से हार्ट के मरीजों की बायपास सर्जरी ठप है। यही नहीं वॉल्व रिप्लेसमेंट भी बंद हो गया है।

2 min read
Jul 31, 2025
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Photo Patrika)

Raipur News: पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में पिछले तीन दिनों से हार्ट के मरीजों की बायपास सर्जरी ठप है। यही नहीं वॉल्व रिप्लेसमेंट भी बंद हो गया है। यही नहीं वैस्कुलर (खून की नसों) सर्जरी भी नहीं हो रही है। जबकि विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को 17 जुलाई को ऑपरेशन में लगने वाले जरूरी सामान खत्म होने की जानकारी दे दी थी। प्रबंधन ने जैम पोर्टल से सामान मंगाने का प्रयास तो किया, लेकिन असफल रहे।

एसीआई प्रदेश का एकमात्र सरकारी संस्थान है, जहां हार्ट की कोरोनरी बायपास सर्जरी से लेकर वैस्कुलर व वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हो रही है। जरूरी सामानों के अभाव में मरीजों की सर्जरी बंद है। वैसे तो यहां 14 दिनों से सामान खत्म हो गया है, लेकिन सोमवार को एक मरीज की बायपास सर्जरी की गई। बुधवार को करीब 8 मरीजों को यह कहकर छुट्टी दे दी गई कि जब सामान आएगा तो बायपास सर्जरी कर दी जाएगी। ये मरीज करीब 15 दिनों से लेकर एक माह से भर्ती थे। ये जरूरतमंद मरीज हैं, जिन्हें बायपास सर्जरी की जरूरत है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि बायपास सर्जरी के लिए जो मरीज अस्पताल पहुंचता है, उनकी हालत कितनी गंभीर होती होगी। इसमें भी डॉक्टर की ये लाचारी कि ऑपरेशन के लिए जरूरी सामान नहीं है तो उनकी मजबूरी और बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें

CG News: 6 माह में हार्ट अटैक के 1000 केस, सिर्फ जनवरी में 234 मरीज मिले

वेंडर ने सामान देने से किया मना

बायपास सर्जरी, वॉल्व रिप्लेसमेंट व वैस्कुलर सर्जरी के लिए तीन वेंडर सामानों की सप्लाई करते हैं। इनमें एक वेंडर का ही 1.60 करोड़ रुपए बकाया है। बाकी दो वेंडर भी सामान देने से हाथ खड़ा कर दिया है। कुछ माह पहले 10 करोड़ रुपए आया था। इसे रेडियोलॉजी के डीएसए, कार्डियोलॉजी व कार्डियक सर्जरी के वेंडर को भुगतान किया था। तब करीब 12 से 13 करोड़ रुपए बकाया था। बताया जाता है कि ज्यादा बकाया वालों को भी कम पेमेंट किया गया इसलिए पेंडेंसी बढ़ती जा रही है।

तीन साल पहले टेंडर हो गया खत्म, प्रबंधन कह रहा पुराने रेट पर दो

कार्डियक सर्जरी में जरूरी सामानों की सप्लाई करने वाला टेंडर तीन साल पहले खत्म हो गया है। इसके बाद प्रबंधन टेंडर का एक्सटेंशन कर पुराने रेट पर सामान सप्लाई करने को कह रहा है। इस पर वेंडर तैयार तो है लेकिन भुगतान नहीं होने से हाथ खड़े कर रहे हैं। ऑक्सीजनरेटर से लेकर वॉल्व समेत दूसरे सामानों का रेट बढ़ गया है इसलिए वेंडर नुकसान की आशंका में सप्लाई से मना करते रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि फंड आता है तो बकाया भुगतान किया जाता है।

Updated on:
31 Jul 2025 08:28 am
Published on:
31 Jul 2025 08:27 am
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर