CG Crime: नकदी रकम नहीं होने पर फोन-पे पर एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया था। इस मामले में सोमनी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG Crime: माहभर पहले सोमनी थाना क्षेत्र के अंजोरा बायपास रोड के पास एक बाइक सवार का रास्ता रोककर उसे टेड़ेसरा लाकर डरा धमका कर मोबाइल व नकदी रकम नहीं होने पर फोन-पे पर एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया था। इस मामले में सोमनी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरतार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 15 सितबर को प्रार्थी ड्यूटी करके अपनी पत्नी को लेने टेडेसरा जा रहा था। अंजोरा बाइपास के पास बाइक सवार 2 बदमाश पीछा करते हुए टेड़ेसरा के पास डरा धमकाकर मोबाइल छीना। फिर साथी को बुलाकर कर टेड़ेसरा भटठी की ओर ले जाकर फोन-पे का पासवर्ड पूछा। किसी से क्यूआर कोड मंगवाया एक लाख रूपए ट्रांसफर कर लिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 309 (4), 3(5) का अपराध दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से आरोपी पकड़े गए।