Deepak Baij: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में रविवार को एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी। बताया जाता है कि बैठक से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का एक महंगा मोबाइल फोन चोरी हो गया।
Deepak Baij: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में रविवार को एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी। बताया जाता है कि बैठक से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का एक महंगा मोबाइल फोन चोरी हो गया। इसकी खबर फैलते ही राजनीति भी शुरू हो गई है। मंत्री केदार कश्यप ने बैज से पूछा है कि क्या उन्हें भूपेश बघेल और सिंहदेव पर शक है। वहीं, बैज ने मंत्री केदार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री को मोबाइल फोन पर राजनीति करने की जगह जो जंगल कट रहे हैं, उसकी चिंता करनी चाहिए।
एनएसयूआई की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि मीटिंग के बाद मेरा फोन कहीं खो गया है। या उसे मैंने कहीं रखा है यह याद नहीं है। फोन में ज्यादा कुछ इंपॉर्टेंट चीज नहीं थी, लेकिन गांव से लेकर दिल्ली तक बहुत सारे फोन नंबर थे। बस उसी की चिंता है। बैज ने कहा कि राजीव भवन नहीं, बल्कि पूरा प्रदेश ही सुरक्षित नहीं है। हमारे कार्यकर्ताओं में सलेक्टेड लोग आए थे। उन्होंने ऐसा नहीं किया है। हो सकता है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति भीड़ में घुस गया हो उसने ऐसा किया हो।
इधर, मंत्री कश्यप ने बैज पर तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज को यह बात पूरे प्रदेश को बतानी चाहिए कि आपकी जासूसी कौन कर रहा है। कौन आपका राज जानने के लिए मोबाइल की चोरी कर रहा है। आपका शक यदि कांग्रेस के किसी नेता पर है, तो किसी कांग्रेस के नेता ने ही चोरी की होगी। यदि आपको भूपेश बघेल- टीएस सिंहदेव पर शक है, तो उसको उजागर करें, ताकि हम मोबाइल सही सलामत उपलब्ध करा सकें।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मीटिंग समाप्त होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज के साथ सभी कार्यकर्ता बाहर निकलने लगे थे। आशंका है कि इसी बीच कोई उनका मोबाइल लिया हो। महत्वपूर्ण यह है कि जहां मीटिंग हो रही थी, वहां कोई कैमरा नहीं लगा हुआ था। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर कुछ पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। वहीं, खम्हारडीह थाना टीआई मनोज साहू का कहना है कि थाने में मोबाइल चोरी होने की कोई सूचना नहीं है।