रायपुर

PRSU Admissions 2024: रविवि समेत इन कॉलेजों में आज जारी होगी पहली मेरिट सूची, इन छात्रों को मिलेगा मौका…देखिए

PRSU Admissions 2024: पंडित रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय से संबंद्ध शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में स्तानक प्रथम वर्ष के लिए 26 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

less than 1 minute read
Jun 26, 2024

PRSU Admissions 2024:पंडित रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय से संबंद्ध शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में स्तानक प्रथम वर्ष के लिए 26 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लगभग 150 कॉलेजों में स्तानक प्रथम वर्ष के लिए 42 हजार के आस-पास सीटें हैं, जिसमेें राजधानी के तीन बडे छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कालेज और डिग्री गल्र्स कॉलेज में स्तानक (यूजी) प्रथम वर्ष के लिए 3000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं।

इसमें प्रवेश के लिए रविवि के पोर्टल पर 25 जून तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 26 जून को सभी महाविद्यालयों द्वारा विषयवार पहली मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। पहले चरण में छात्रों के पास प्रवेश लेने के लिए 26 जून से 7 जू्रलाई तक का समय रहेगा। मेरिट सूची महाविद्यालयों की वेबसाइट में और ऑफलाइन जारी की जाएगी।

दूसरी मेरिट सूची 9 को

महाविद्यालयों को दूसरी मेरिट सूची 9 जुलाई को जारी करने को जारी की जाएगी। दूसरे चरण में छात्रों को 9 से 18 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण की मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी की जाएगी। तीसरे चरण में 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा।

Updated on:
27 Jun 2024 07:44 am
Published on:
26 Jun 2024 09:19 am
Also Read
View All

अगली खबर