रायपुर

77 मेडिकल स्टोर्स पर छापा, 13 में अनियमितता पकड़ी- फूड एंड ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई

CG Medical Store Raid: रायपुर में फूड एंड ड्रग विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई की है। इनमें 13 मेडिकल स्टोर में अनियमितता मिली है।

less than 1 minute read
Sep 16, 2025
77 मेडिकल स्टोर्स पर छापा, 13 में अनियमितता पकड़ी- फूड एंड ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई(photo-patrika)

CG Medical Store Raid: छत्तीसगढ़ के रायपुर में फूड एंड ड्रग विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई की है। इनमें 13 मेडिकल स्टोर में अनियमितता मिली है। इन मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुज्ञापन प्राधिकारी को पत्र लिखा गया है। 4 मेडिकल स्टोर में एक दवा की कीमत तय मूल्य से अधिक पाई गई। निर्माता कंपनी पर कार्रवाई के लिए नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइङ्क्षसग अथॉरिटी दिल्ली के आईपीडीएमएस पोर्टल में एंट्री की गई है।

ये भी पढ़ें

CG Weather Update: राजधानी रायपुर में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना, पारा गिरा… उमस और गर्मी से मिली राहत

CG Medical Store Raid: फूड एंड ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई

जहां अनियमितता मिली है, उनमें कवर्धा के खत्री मेडिकल स्टोर्स, शारदा मेडिकल स्टोर्स, ओम चंद्रवंशी मेडिकल स्टोर्स, कृष्ण मेडिकल स्टोर्स व रियाण पूर्ण मेडिकल स्टोर्स शामिल है। इसी तरह आकाश मेडिकल स्टोर्स कोंडागांव, धन्वन्तरि मेडिकल भिलाई, संजीवनी मेडिकल पिथोरा, श्री राम मेडिकल कांकेर, निषाद मेडिकल बलौदाबाजार, वेलकरे मेडिकल सोमनी राजनांदगाव, वेद मेडिकल बसना, सत्यम मेडिकल बसना में अनियमितता मिली है।

ओवररेटिंग व प्रतिबंधित दवा बेचने का मामला

इसमें ओवररेङ्क्षटग से लेकर प्रतिबंधित दवाएं बेचने का मामला शामिल है। यही नहीं 8 फर्मो में सीसीटीवी कैमरा नहीं पाया गया। सभी को एक सप्ताह का समय दिया गया है। पिछले एक हफ्ते 11 दवाओं का सैंपल जांच के लिए कालीबाड़ी स्थित लैब भेजा गया है। 5 ब्लड सेंटर्स और 4 निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया गया। जरूरी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।

Updated on:
16 Sept 2025 08:56 am
Published on:
16 Sept 2025 08:55 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर