रायपुर

Raipur News: पुलिस के ‘निजात’ अभियान से जुड़े बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकार, VIDEO जारी कर दिया ये संदेश

CG News: नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान से बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी जुड़े। “निजात” अभियान के तहत बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रेरणादायी संदेश दिया।

2 min read
Sep 01, 2024

Raipur News: पुलिस के ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान का समर्थन बॉलीवुड कर रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने भी नशा न करने की अपील की है।

आशुतोष राणा, आदित्य पंचोली, अदा शर्मा, प्रभु देवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, पीयूष मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, सुनील ग्रोवर, भगवान तिवारी, शाहवर अली, यश अजय सिंह, परितोष त्रिपाठी, मनमोहन तिवारी, मुश्ताक खान, आसिफ खान, गायक कैलाश खेर, हंसराज रघुवंशी, कविता कृष्णमूर्ति आदि ने वीडियो संदेश में लोगों से नशे के विरुद्ध अपील की है। इधर छत्तीसगढ़ से तीजन बाई, ममता चंद्राकर, दिलीप षडंगी, अनुज शर्मा, प्रकाश अवस्थी, राकेश शर्मा, मोना सेन, सुनील तिवारी सहित अन्य ने इस अभियान से जुड़कर पुलिस की सहायता करने की अपील की है।

रैप सॉन्ग भी पॉपुलर

एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि फरवरी से नशे के विरुद्ध शुरू की गई जनजागरुकता के तहत स्कूल कॉलेज, शहर व गांव में सार्वजनिक जगहों पर जनसहभागिता के साथ कुल 1402 कार्यक्रम किए गए। जिले में सैकड़ों जगहों पर जन सहयोग से नशे विरुद्ध स्लोगन वाला वॉल-राइटिंग और लेक्स लगे हैं। उन्होंने बताया कि निजात नाम से जारी रैप सॉन्ग और रंग रंग के नशा गीत पॉपुलर हो रहा है। नशे विरुद्ध जिंगल्सयुक्त से नशे विरुद्ध प्रचार किया जा रहा है।

और भी हैं छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लेकर ये खबरें..

1. छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हीरो मार क्यों नहीं खाता? निर्माता-निर्देशक ने कही ये बड़ी बात

छालीवुड सिनेमा में अक्सर ये देखा जाता है कि फिल्मों में हीरो मार नहीं खाता है। पत्रिका ने इसे लेकर निर्माता-निर्देशक, अभिनेता, फाइट मास्टर से चर्चा कर उनकी राय जानी। जानिए क्या कहना है उनका..यहां पढ़े पूरी खबर

2. सोना एक ऐसा मेटल है जो नहीं जलता, फिर सोने की लंका कैसे जली? जानिए क्या आया जवाब

हर किसी ने रामानंद सागर कृत रामायण देखी है। आज की पीढ़ी ने कोविड के दौरान दूरदर्शन में देखा होगा। बुधवार को डीडीयू ऑडिटोरियम में एनआईटी का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ। जिसमें बेंगलूरु के यशोदीप देवधर ने वाल्मीकि रामायण पर चर्चा की। यहां पढ़े पूरी खबर…

हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ रहीं छत्तीसगढ़ी फिल्में, बैक टू बैक दो फिल्में हुई ब्लॉकबस्टर24 साल में संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि बैक टू बैक दो फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। पहली मोर छैयां भुईयां-2 और दूसरी हंडा। यहां पढ़ें पूरी खबर..

Published on:
01 Sept 2024 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर