रायपुर

अहमदाबाद विमान हादसा: राज्यपाल व CM साय ने जताया दुःख, आगामी आदेश तक फ्लाइटों का संचालन बंद…

Ahmedabad Plane Crash: राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है।

3 min read
Jun 13, 2025
ahmedabad air india plane crash (फोटो सोर्स: ANI)

Ahmedabad Plane Crash: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया। डीजीसीए के निर्देश पर इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन ने इसकी सूचना जारी की। साथ ही ट्रैवल्स संचालकों को आगामी आदेश तक टिकटों की बुकिंग नहीं करने कहा गया।

ट्रैवल्स एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि अचानक फ्लाइट के क्रैश होने के बाद अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के परिजनों के फोन आने शुरू हो गए। अधिकांश यात्री काफी घबराए हुए थे। हालांकि विमानन कंपनी की ओर से उन्हें विकल्प दिया गया। वहीं टिकट वापस करने पर किसी भी तरह की कटौती नहीं करने के निर्देश दिए गए।

Ahmedabad Plane Crash: अचानक सभी को उतारने से यात्रियों में हड़कंप, प्रबंधन पर भड़ास निकाली

फ्लाइट में बैठने के बाद अचानक सभी को उतारने को यात्रियों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के माहौल में सभी भागते हुए टर्मिनल भवन में पहुंचे। लेकिन, तत्काल किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गई। इसके चलते यात्री आक्रोशित हो गए। काफी देर बाद घटना की जानकारी देने पर उन्होंने इस लापरवाही पर जमकर विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों और एयरपोर्ट प्रबंधन पर भडा़स निकाली। हालांकि समझाइस के बाद सभी शांत हो गए।

हंगामे के बाद यात्रियों को शिफ्ट किया

फ्लाइट को निरस्त करने के बाद यात्रियों को गुस्से को देखते हुए 35 लोगों को दूसरी फ्लाइट में वाया मुंबई-दिल्ली फ्लाइट से बड़ोदरा और राजकोट भेजने की व्यवस्था की गई। वहीं करीब 40 टिकट कैंसिल, 42 ने आगामी तारीख और अन्य ने होल्ड में रखा है। उक्त सभी को विमानन कंपनी द्वारा दूसरी फ्लाइट में भेजने पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया।

साथ ही टिकट कैंसिल कराने पर पूरा किराया और यात्रा होल्ड करने पर उनकी सुुविधा के अनुसार फ्लाइट में जाने का रास्ता खुला रखा गया। बताया जाता है कि अहमदाबाद की कैंसिल की गई फ्लाइट में हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को भेजा गया।

यात्रियों में दहशत, कुछ घबराए

रायपुर के शंकर नगर निवासी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वह अपनी बेटी से मुलाकात करने के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। इस दौरान अचानक हुए घटनाक्रम से वह घबरा गए। वहीं, देवेन्द्र नगर निवासी जोशी परिवार के लोगों ने बताया कि उनके परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। लेकिन, क्रैश होने के कारण फिलहाल शेड्यूल को बदल दिया गया।

राज्यपाल-सीएम ने विमान दुर्घटना पर जताया शोक

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की मृतात्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। साथ ही इस भीषण दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

हादसे के चलते शेड्यूल बदला

रायपुर से अहमदाबाद के लिए रोजाना इंडिगो एयरलाइंस की 180 सीटर एक फ्लाइट 1.10 आने के बाद 1.40 बजे उड़ान भरती है। यह फ्लाइट 10 मिनट विलंब से आने के बाद 1.50 बजे 170 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद उड़ान भरनी थी। लेकिन, वहां फ्लाइट के क्रैश होने सूचना के बाद उसे रायपुर में रोक दिया गया। साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन और विमानन कंपनी को देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ से आने वाली फ्लाइटों का संचालन आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया।

किसी को नहीं दी जानकारी

एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग पास जारी होने पर यात्री अहमदाबाद की फ्लाइट में बैठ गए थे। दरवाजा बंद होते ही विमान जैसे ही उडा़न भरने वाली थी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पायलट को तत्काल सूचना देकर फ्लाइट को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया। इस दौरान किसी को फ्लाइट के क्रैश होने की जानकारी नहीं दी गई। सभी के टर्मिनल भवन में पहुंचने पर काफी देर बाद घटनाक्रम का ब्योरा दिया गया।

Published on:
13 Jun 2025 09:59 am
Also Read
View All

अगली खबर