Walk in Interview: यह फ्लेगशिप इनिशिएटिव छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ली गई है। इसमें दो साल के कोर्स के दौरान कैंडिडेट्स को 50 हजार रुपए का हर माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
Walk in Interview: आईआईएम रायपुर में एमबीए इन पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कैट स्कोर के आधार पर कैंडिडेट की इंटरव्यू प्रक्रिया अभी चल रही है। उसके बाद उनका चुनाव प्रोग्राम के लिए किया जाएगा। प्रोग्राम के लिए 36 सीटें निर्धारित की गई हैं। जिनमें इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।
यह फ्लेगशिप इनिशिएटिव छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ली गई है। इसमें दो साल के कोर्स के दौरान कैंडिडेट्स को 50 हजार रुपए का हर माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पेशेवरों को शासन और नीति कार्यान्वयन में योगदान देने के लिए आकर्षित करना है। प्रशासनिक दक्षता और प्रभाव को बढ़ाना है। यह प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए है। जो सुनिश्चित करता है कि राज्य के विकास के लिए स्थानीय प्रतिभाओं का पोषण किया जाए।
नहीं लगेगी फीस
प्रोग्राम को छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रायोजित किया है। जिसमें स्टूडेंट्स की सभी फीस सरकार द्वारा ही दी जाएगी। इसमें स्टूडेंट्स को कोई भी फीस नहीं देनी होगी। साथ ही कैंडिडेट्स को 50 हजार तक का हर माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसमें छात्रों को मुख्यमंत्री के साथ नियमित बातचीत, संवाद का अवसर भी मिलेगा।
मिलेगा शासन अनुभव को जानने का मौका: प्रोग्राम में आईआईएम रायपुर में क्लास लगेगी और प्रैक्टिकल में राज्य विभागों और जिला कलेक्ट्रेट जैसे प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों में वास्तविक दुनिया के शासन अनुभव को जानने का मौका मिलेगा। कैंडिडेट्स को सार्वजनिक नीति भूमिकाओं, शासन परामर्श और सरकारी और निजी क्षेत्र में नेतृत्व के पदों पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञता और नेटवर्क प्राप्त होगा।