8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: NMDC भर्ती में स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग तेज, 12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

CG News: उच्च पदों पर देशभर से आवेदन लेने में किसी को आपत्ति नहीं, लेकिन श्रमिक स्तरीय पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन (Photo source- Patrika)

12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन (Photo source- Patrika)

CG News: एनएमडीसी बचेली परियोजना से प्रभावित 12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को एनएमडीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर फील्ड अटेंडेंट और मेंटेनेंस असिस्टेंट जैसे पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की। इससे पहले सरपंच संघ ब्लॉक इकाई बचेली, युवा एकता मंच और जिला कांग्रेस कमेटी भी ऐसी ही मांग कर चुके हैं।

CG News: CG Newsस्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम ने कहा कि ‘स्थानीय’ का अर्थ साफ है - पहले बैलाडीला खदान से सीधे प्रभावित 12 गांव, उसके बाद दंतेवाड़ा जिले के अन्य गांव, फिर बीजापुर और सुकमा के युवाओं को वरीयता दी जानी चाहिए। उच्च पदों पर देशभर से आवेदन लेने में किसी को आपत्ति नहीं, लेकिन श्रमिक स्तरीय पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें: CG News: NMDC में 3 साल से अटका वेतन समझौता, संयुक्त यूनियन ने प्रबंधन को दी चेतावनी, जानें क्या कहा?

प्रशिक्षण शिविर गांव में आयोजित करने की मांग

CG News: जनप्रतिनिधियों ने यह भी मांग की कि एनएमडीसी और जिला प्रशासन लिखित परीक्षा से पूर्व आयोजित प्रशिक्षण शिविरों की व्यवस्था संबंधित गांवों में ही करें, ताकि ग्रामीण युवाओं को अधिक लाभ मिल सके और उन्हें बाहर जाने की परेशानी न हो।

वादे के अनुसार स्थानीयों को प्राथमिकता मिले

ज्ञापन सौंपने के दौरान 12 पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में एनएमडीसी प्रबंधन से अपील की कि क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के साथ न्याय हो और वादे के अनुसार स्थानीयों को प्राथमिकता मिले।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग