
12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन (Photo source- Patrika)
CG News: एनएमडीसी बचेली परियोजना से प्रभावित 12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को एनएमडीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर फील्ड अटेंडेंट और मेंटेनेंस असिस्टेंट जैसे पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की। इससे पहले सरपंच संघ ब्लॉक इकाई बचेली, युवा एकता मंच और जिला कांग्रेस कमेटी भी ऐसी ही मांग कर चुके हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम ने कहा कि ‘स्थानीय’ का अर्थ साफ है - पहले बैलाडीला खदान से सीधे प्रभावित 12 गांव, उसके बाद दंतेवाड़ा जिले के अन्य गांव, फिर बीजापुर और सुकमा के युवाओं को वरीयता दी जानी चाहिए। उच्च पदों पर देशभर से आवेदन लेने में किसी को आपत्ति नहीं, लेकिन श्रमिक स्तरीय पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए।
CG News: जनप्रतिनिधियों ने यह भी मांग की कि एनएमडीसी और जिला प्रशासन लिखित परीक्षा से पूर्व आयोजित प्रशिक्षण शिविरों की व्यवस्था संबंधित गांवों में ही करें, ताकि ग्रामीण युवाओं को अधिक लाभ मिल सके और उन्हें बाहर जाने की परेशानी न हो।
ज्ञापन सौंपने के दौरान 12 पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में एनएमडीसी प्रबंधन से अपील की कि क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के साथ न्याय हो और वादे के अनुसार स्थानीयों को प्राथमिकता मिले।
Updated on:
06 Jun 2025 01:04 pm
Published on:
06 Jun 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
