रायपुर

कॉलोनी के क्लब में बाहरी लोगों के कब्जे का आरोप, निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बुनियादी दिक्कतों से भी जूझ रहे रहवासी, विधायक व पुलिस से शिकायत

2 min read
Sep 02, 2024

Raipur News : कोटा स्थित एक कॉलोनी के निवासियों ने क्लब परिसर में बाहरी लोगों के कब्जे और अपनी समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया है।

रेजिडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और परेशानियों के समाधान की मांग की।

350 परिवारों को हो रही समस्याएं

इस कॉलोनी में करीब 350 परिवार निवासरत हैं, लेकिन यहां के क्लब में अक्सर बाहरी लोगों के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस क्लब से निवासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

एसोसिएशन के सचिव गोपाल सामंतो का आरोप है कि क्लब की सदस्यता के लिए 3 लाख रुपए जमा किए गए हैं, फिर भी रहवासी क्लब का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

सामुदायिक भवन की कमी और गणेश प्रतिमा स्थापना का विरोध

निवासियों का कहना है कि उनके पास कोई सामुदायिक भवन नहीं है, जिसका उपयोग वे सामूहिक आयोजनों के लिए कर सकें।

गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए क्लब के मैनेजर से अनुरोध किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके परिणामस्वरूप निवासियों ने धरना-प्रदर्शन किया और क्लब प्रबंधन से उचित समाधान की मांग की है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

रेसिडेंट एसोसिएशन ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत के साथ क्लब प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

उनका कहना है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे अपने विरोध प्रदर्शन को और तेज करेंगे। निवासियों ने क्लब की उचित देखरेख और उनके अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Updated on:
02 Sept 2024 07:10 am
Published on:
02 Sept 2024 07:08 am
Also Read
View All

अगली खबर