Road Accident: राजधानी में बेकाबू रफ्तार ने अलग-अलग घटना में 6 लोगों की जान ले ली। मंदिरहसौद इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से दूसरे रोड पर चली गई और सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी।
Road Accident: राजधानी में बेकाबू रफ्तार ने अलग-अलग घटना में 6 लोगों की जान ले ली। मंदिरहसौद इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से दूसरे रोड पर चली गई और सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई। कार की रफ्तार बहुत अधिक थी। मंदिरहसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना पुरानीबस्ती इलाके में हिट एंड रन की है। सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
सभी एक्सयूवी 300 सीजी 04 एनओ 5063 में सवार थे। मंदिरहसौद पार करके दोपहर 1.44 बजे जैसे ही उमरिया के मयूर स्कूल के पास पहुंचे थे, उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क डिवाइडर पर चढ़ गई और महासमुंद से रायपुर आने वाली दूसरी रोड पर पहुंच गई और उस रोड पर सामने से आ रही ट्रक एमएच 40 सीएम 9637 से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पांचों युवक कार में ही दब गए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिरहसौद पुलिस मौके पर पहुंची। कार को क्रेन से हटाया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सभी मृतकों की उम्र 30 से 40 के बीच की है। सभी शेड बनाने का काम करते हैं। तुमगांव के करणीकृपा कंपनी में शेड बनाने जा रहे थे।
कुछ प्रत्याक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार अधिक थी। अचानक कार के आगे के बाएं साइड का टॉयर फट गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई। फिर डिवाइडर के ऊपर से गुजरते हुए दूसरी रोड पर आकर ट्रक से जा भिड़ी थी। हालांकि इसकी पुष्टि मैकेनिकल जांच के बाद होगी।
घटना स्थल नेशनल हाईवे 53 की है। रायपुर से तुमगांव और तुमगांव से रायपुर की ओर आने वाली दोनों सड़कों के बीच बने डिवाइडर की हाइट काफी कम है। यही वजह है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होते ही डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद उसे पार करके तुमगांव से रायपुर आने वाली रोड के विपरीत दिशा में आ गई। उसी दौरान दुर्गापुर से नागपुर जा रही ट्रक से जा भिड़ी।
पुलिस के मुताबिक कार ड्राइवर से लेकर उसमें सवार किसी भी सवार ने सीटबेल्ट नहीं बांधा था। इसके अलावा कार का एयरबैग भी नहीं खुला। इस कारण युवकों को गंभी चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उरला के गाजीनगर और अछोली निवासी अमजद उर्फ सोनम खान, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मिराज खान और मोहम्मद किताबुद्दीन कार में सवार थे। इन सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
एक अन्य घटना में पुरानीबस्ती इलाके में एक युवक हिट एंड रन का शिकार हो गए। शीतला मंदिर के पास रहने वाला मनोज पंसारी(48) सुबह करीब 4 बजे मॉर्निंग वॉक में निकले थे। इस दौरान पुरानीबस्ती थाने के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दिया। इसके बाद कार वाला फरार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर मारने वाली कार का पता नहीं चल पाया है।
कार अनियंत्रित होकर अपना रोड छोड़कर दूसरे रोड पर विपरीत दिशा में चली गई। उसी दौरान सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। इसमें कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं। - अविनाश सिंह, टीआई, मंदिरहसौद, रायपुर