Success Story: छत्तीसगढ़ सिविल जज 2023 का परिणाम घोषित हो गया है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई थी। इसमें श्वेता दीवान ने पहला स्थान हासिल किया है।
Civil Judge Final Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2023 के लिए कुल 49 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। अंतिम चयन सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। बता दें कि व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त 2024 को जारी किया गया था, जिसमें विज्ञापित पदों का तीन गुना यानी 147 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया जाना था।
परंतु वर्गवार, उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के अनुसार 151 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया। उक्त पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 2 से 11 दिसंबर के बीच हुई। साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित 151 अभ्यर्थियों में से 1 अनुपस्थित रहे और कुछ अनर्ह पाए गए, जिससे कुल 150 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
बुधवार की रात सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। टॉप टेन में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा। रायपुर की श्वेता दिवान पहले नंबर पर रही। टॉप-10 में 7 लड़कियों ने स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है। दूसरे नंबर पर महिला शर्मा रही। जानकारी के अनुसार सिविल जज भर्ती परीक्षा टॉप करने वाली श्वेता दीवान एक नवजात की मां हैं।
वहीं, निखिल साहू तीसरे स्थान पर रहे। छत्तीसगढ़ सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यहार न्यायाधीश (सिविल जज) परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद 151 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। साक्षात्कार में कुल 150 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। फिर लिखित और साक्षात्कार में मिले अंकों के कुल योग के मेरिट के आधार पर 49 पदों पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता के अनुसार चयन सूची जारी की गई है।
श्वेता दीवान ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। पहले प्रयास में वह मेन्स के दिन ही मां बनने वाली थीं, लेकिन परीक्षा के लिए प्री-डिलिवरी कराई। इस प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक गई थीं। इंटरव्यू से बाहर होकर भी वह निराश नहीं हुईं। श्वेता बताती हैं कि मैंने उसी दिन तय कर लिया था कि दूसरे प्रयास में तो मुझे निकालना है।
1- श्वेता दिवान
2- महिमा शर्मा
3- निखिल साहू
4- प्रिय दर्शन गोस्वामी
5- आयुषी शुक्ला
6- भामिनी राठी
7- नंदिनी पटेल
8- आरती ध्रुव
9- अदिति शर्मा
10- द्विज सिंह सेंगर
रिजल्ट जारी होने के बाद श्वेता के फॉरेस्ट अधिकारी पति सुयश धार दीवान ने फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा – “रैंक 1 प्राप्त करने के लिए बधाई पत्नी… आपकी यात्रा वास्तव में विस्मयकारी है! न्यायपालिका में आपकी शानदार सफलता, असाधारण समर्पण को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त, एक शिशु के साथ तैयारी करना आपका उल्लेखनीय लचीलापन दिखाता है।
तकनीकी क्षेत्र में पांच साल की इंजीनियरिंग के बाद यह सफलता आपकी अनुकूलता और दृढ़ प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है। इस योग्य उपलब्धि के लिए बधाई। आपकी ताकत और दृढ़ संकल्प उज्ज्वल रूप से चमकते हैं। कानून में एक पूर्ण और सफल करियर के लिए शुभकामनाएं! तुमसे प्यार करता हूं।”