रायपुर

Swain Flu in CG: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर, 15 दिनों में 6 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा पीड़ित…

Swain Flu in CG: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से लगातार लोग संक्रमित होते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर पूरे प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं।

2 min read
Aug 25, 2024

Swain Flu in CG: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य संचालक ने वायरोलॉजी लैब को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। ये वायरोलॉजी लैब कोरोना काल में खोले गए थे। प्रदेश में 15 दिनों में स्वाइन फ्लू से 6 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। 40 से ज्यादा पीड़ित मिल चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 23 है।

स्वास्थ्य संचालक ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और CMHO को तत्काल प्रदेश के वायरोलॉजी लैबों में H1N1 वायरस की जांच के लिए तैयार करने कहा है। जिन वायरोलॉजी लैब में टेक्निशियन नहीं हैं, वहां तत्काल टेक्निकल स्टाफ की भर्ती करने के भी निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर पूरे प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं।

आइसोलेशन वार्ड जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में बनवाया गया है। सर्दी, खांसी और कफ के साथ तेज बुखार से पीड़ितों का स्वाइन फ्लू टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना काल में बने आइसोलेशन वार्डों को ही फिर से तैयार कर दिया गया है।

Swain Flu in CG: इससे संबंधित और भी खबरें

फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज

बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इसे संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जबकि इससे अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। शुक्रवार को भी तीन नए संक्रमित मिले। इसमें दो शहर के तो एक सीपत क्षेत्र का है। तीनों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर, इस जिले में मिले 5 मरीज

प्रदेश में इन दिनों डायरिया के साथ स्वाइन फ्लू ने कहर मचा दिया है। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच कोरबा जिले में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। 5 मरीजों की पहचान की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Published on:
25 Aug 2024 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर