रायपुर

Traffic Challan: आरक्षक से अफसर तक… हेलमेट नहीं पहना तो कटेगा चालान, 6 माह में 132 की मौत

Traffic Challan: दुर्ग जिले की पुलिस को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ड्यूटी स्थल या दफ्तर जा रहे हैं तो हेलमेट लगाकर ही आना है।

2 min read
Aug 24, 2025
हेलमेट (फोटो सोर्स- freepik)

Traffic Challan: दुर्ग जिले की पुलिस को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ड्यूटी स्थल या दफ्तर जा रहे हैं तो हेलमेट लगाकर ही आना है। बाइक सवार पुलिस कर्मी ड्यूटी पर बिना हेलमेट के पहुंचता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। साथ ही अनुशासनहीनता के दायरे में विभागीय कार्रवाई भी होगी। यह आदेश दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस की ठोस पहल है। क्योंकि पुलिसवाले हेमलेट पहनेंगे तो जनता के बीच संदेश अच्छा जाएगा।

पुलिस ने बताया कि पिछले 6 माह हुई 130 सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से 132 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने हादसे को रोकने और आम लोगों में पुलिस की छवि सुधारने के लिए कवायद शुरू की है। दुर्ग जिले में करीब 2064 पुलिस बल है। इनमें कई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हैं। विगत कुछ माह पूर्व बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाने पर कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। इससे सबक लेते हुए अब पुलिसकर्मियों के लिए हेमलेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

CG Traffic Rules: ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के लिए बड़ी खबर, ई-चालान 90 दिनों में जमा नहीं किया तो जाना पड़ेगा कोर्ट

चालान के साथ होगी विभागीय कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाना हो या दफ्तर ड्यूटी के दौरान सभी प्रकार के दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेमलेट पहनना होगा। बिना हेलमेट पकड़े गए तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194 (डी), 210 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासहीनता के दायरे में आएगा। इस पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

  • 6 माह में 130 हादसों में हेलमेट नहीं पहनने से 132 की मौत।
  • धारा 129/194 (डी), 210 (बी) के तहत होगी कार्रवाई।

केस-1. दुर्ग आईजी कार्यालय में पदस्थ उपेन्द्र तिवारी बाइक से स्मृति नगर जा रहे थे। हेलमेट नहीं पहने थे। बिजली पोल से टकरा गए और सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौत हो गई।

केस-2. ट्रैफिक एएसआई सुशील पांडेय कुम्हारी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान वाहन चालक के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट पहने होते तो बचने की संभावना रहती।

ये भी पढ़ें

Traffic Challan: कितने तेजस्वी लोग हैं! ई-चालान से बचने के लिए गजब का जुगाड़, किसी ने नंबर छिपाया तो… देखकर ट्रैफिक पुलिस दंग

Updated on:
24 Aug 2025 10:36 am
Published on:
24 Aug 2025 10:35 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर