
CG Traffic Signal: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर अब सावधानी बरतनी ही होगी। क्योंकि अब 5 मिनट में भी ई-चालान आपकों मिल सकता है। इसके साथ ही 10 मिनट के भीतर चालान पटाने की सुविधा भी मिलेगी। यह व्यवस्था आईटीएमएस के सीसीटीवी कैमरों के जरिए किया जाएगा। अभी रोज 100 चालान कटेंगे। इसके बाद इसकी संया धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ई-चालान पहुंचने में एक-एक सप्ताह तक समय लगता था, जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को भी याद नहीं रहता था। कई बार इससे विवाद की स्थिति बन जाती थी। एसएसपी लाल उमेंद सिंह के आईटीएमएस के निरीक्षण के दौरान ई-चालान को लेकर समस्या सामने आई कि जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके पास ई-चालान एक सप्ताह से लेकर 10 दिन बाद पहुंच रहे हैं।
इस तरह की शिकायतों के चलते अब ई-चालान के समय में बदलाव किया जा रहा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को 5 मिनट के भीतर ई-चालान मिलेगा। लेकिन यह अभी केवल रोज 100 वाहनों का होगा। शहर में रोज 1 हजार ई-चालान कट रहे हैं। इनमें ज्यादा विपरीत दिशा और सिग्नल जप करने के मामले हैं।
Updated on:
03 Feb 2025 02:40 pm
Published on:
03 Feb 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
