रायपुर

Train Cancelled: रेल यात्रियों को तगड़ा झटका, 5 फरवरी 2025 तक रेलवे ने लिया सबसे लंबा ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित, देखें नाम

Train Cancelled: रायपुर में रेलवे प्रशासन ने संबलपुर रेलवे यार्ड के लिए सबसे लंबा 20 सितंबर से 5 फरवरी 2025 तक ब्लॉक लेने जा रहा है। ऐसी ट्रेनों में रायपुर, दुर्ग से होकर आने-जाने वाली ट्रेने भी शामिल हैं।

2 min read
Sep 12, 2024
Indian Railway

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रेलवे प्रशासन ने इस मेन हावड़ा-मुंबई रेल लाइन चंक्रधरपुर रेलवे में 16 से 27 सितंबर तक और संबलपुर रेलवे यार्ड के लिए सबसे लंबा 20 सितंबर से 5 फरवरी 2025 तक ब्लॉक लेने जा रहा है। इस ब्लॉक (Train Cancelled) से सबसे अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री परेशान होंगे। क्योंकि दर्जनभर से ज्यादा एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ऐसी ट्रेनों में रायपुर, दुर्ग से होकर आने-जाने वाली भी शामिल हैं।

Train Cancelled: यात्रियों की आवाजाही पर पड़ेगा सीधा असर

Train Cancelled: रेलवे तीसरी लाइन को तैयार करने में पूरा जोर लगा रहा है। ऐसा पहली बार है, जब इन दोनों ब्लॉक से ट्रेनें कैंसिल करने के बजाय मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया है। इसका सीधा असर कई स्टेशनों के यात्रियों की आवाजाही पर पड़ेगा। या तो उन्हें टिकट कैंसिल कराना पड़ेगा या फिर दौड़भाग करके उस ट्रेन को पकड़ने के लिए कहीं से कहीं के स्टेशनों में जाना पड़ेगा। चक्रधरपुर रेलवे के आदित्यपुर-खड़गपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को स्टेशन से जोड़ने का कार्य चलेगा। इस वजह से 28 सितबर को गाड़ी संया 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

28 को जबलपुर से गाडी 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी। 27 सितबर, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से। 28 सितबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संया 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी। 29 सितबर, 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संया 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस 02 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी। 22 सितबर को मुंबई से गाड़ी संया 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

दोनों तरफ से एलटीटी से चलने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्स. परिवर्तित मार्ग सरला रोड-सबलपुर सिटी होकर रवाना होगी। एलटीटी से चलने वाली 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप परिवर्तित मार्ग सरला रोड-सबलपुर सिटी होकर रवाना होगी। (Train Cancelled) 22866 पुरी-एलटीटी एक्स. परिवर्तित मार्ग सबलपुर सिटी-सरला रोड होकर रवाना होगी। 20471 लालगढ़-पुरी एक्स. परिवर्तित मार्ग सरला रोड-सबलपुर सिटी होकर रवाना होगी। 20472 पुरी-लालगढ़ एक्स. परिवर्तित मार्ग सबलपुर सिटी-सरला रोड होकर रवाना होगी। 20813 पुरी-जोधपुर एक्स. परिवर्तित मार्ग सबलपुर सिटी-सरला रोड होकर रवाना होगी। 20814 जोधपुर-पुरी एक्स. परिवर्तित मार्ग सरला रोड-सबलपुर सिटी होकर रवाना होगी।

Updated on:
12 Sept 2024 01:33 pm
Published on:
12 Sept 2024 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर