
CG Railway News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुय रूप से बिलासपुर-झारसुगुड़ा 206 किलोमीटर चौथी लाइन, राजनांदगांव-कलमना (नागपुर) 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन तथा अनूपपुर-कटनी 165 किलोमीटर तीसरी लाइन तैयार करने का काम चल रहा है। इस समय चक्रधरपुर रेलवे और उमरिया स्टेशन में रेलवे की मशीनें उतरी हुईं। अनूपपुर-कटनी के बीच 165 किमी तीसरी रेल लाइन बननी है, जिसमें से अब तक 101 किमी बन पाई है। ऐसे दोनों तरफ ब्लॉक होने से लंबी दूरी की ट्रेनें 3 से 4 घंटा देरी से आ रही है। ब्लॉक की वजह से यात्री परेशान हैं।
CG Railway News: अनूपपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत उमरिया स्टेशन यार्ड का मॉडिफिकेशन चल रहा है। तीसरी रेल लाइन के साथ ही उमरिया स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी। अनूपपुर-कटनी रेल खंड छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख शहरों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ से होकर कटनी के रास्ते उत्तर भारत तक जाने वाली मुय रेल लाइन का हिस्सा है। यह रेल लाइन पूरी होने पर ट्रेनों की रतार बढ़ेगी। इस लाइन के ब्लॉक से दुर्ग नौतनवा और दुर्ग-बेतवा एक्सप्रेस भी दो-दो दिनों के लिए दोनों तरफ से कैंसिल की गई है।
5 सितंबर तक अनूपपुर-कटनी लाइन में ब्लॉक: वर्तमान में अनुपपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत अनुपपुर से कटनी, के मध्य 165.52 किमी. तीसरी लाइन का निर्माण लगभग 1680 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। अब तक 101 कि.मी. तीसरी रेल लाइन का निर्माण पूरा हुआ है। इस समय उमरिया स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 28 अगस्त से 5 सितबर तक यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे के दमोह स्टेशन में नॉन-इंटरलाकिंग कार्य भी एक साथ किया जा रहा है। इससे 20 से अधिक ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।
सतना स्टेशन स्टेशन में भी नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से 17 से 26 सितंबर तक तक बीच-बीच में कई बार ब्लॉक लगेगा। इससे रीवा-चिरमिरी और रीवा-इतवारी एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें जबलपुर रूट की कैंसिल होगी। इसके लिए रेलवे ने अलग-अलग तारीखें जारी की है।
दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए एलटीटी से सांतरागाछी के मध्य पूजा स्पेशल 2 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 01107 एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को 29 अक्टूबर एवं 05 नवंबर को तथा ट्रेन नंबर 01108 सांतरागाछी से प्रत्येक मंगलवार को 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को चलेगी। इसमें 15 एसी थ्री, 3 एसी टू, 01 एसी प्रथम, 02 जनरेटर कार, 01 पेंट्रीकार सहित 22 एलएचबी कोच रहेगा।
Updated on:
03 Sept 2024 10:38 am
Published on:
03 Sept 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
