Chhattisgarh news: गौ अभ्यारण्य की छत्तीसगढ़ में घोषणा किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को गौ सेवक समाज की ओर से आभार जताया है
विश्व गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत श्रवण गिरी गोस्वामी विश्व हिंदू महासंघ, योगी अखाड़ा परिषद के प्रदेश संयोजक भारत योगी ने गौ अभ्यारण्य की छत्तीसगढ़ में घोषणा किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को गौ सेवक समाज की ओर से आभार जताया है।
दशनाम गोस्वामी समाज और नाथ योगी समाज गौ रक्षा और गौ सेवा के लिए सदियों से अपनी पहचान बनाया हुआ है। गुरु दात्त्रेय महायोगी गुरु गोरक्ष नाथ सन्यासी समाज बैरागी समाज योगी समाज को एक पहचान देकर गृहस्थ सन्यासियों को यह जिम्मेदारी सौपी थी। अखंड भारत और गौ माता की रक्षा और सेवा के लिए आज के आधुनिक परिवेश में समाज के अंदर अलख जगा कर जन जागरण का अभियान विभिन्न धार्मिक कार्यों के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिसमे पूरे देश में सैकड़ों सनातन हिंदू सगठन ,साधक, कथावाचक,भागवताचार्य लगे हुए है।