रायसेन

Breaking: गौहरगंज रेप कांड आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, भागने की कोशिश में पैर में लगी गोली

MP breaking news: रायसेन के गौहरगंज दुष्कर्म कांड के आरोपी सलमान को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया। थाने लाते समय भागने की कोशिश पर कीरत नगर में शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में गोली लगकर घायल।

less than 1 minute read
Nov 28, 2025
gauharganj rape case accused salman short encounter (photo-Social Media)

Gauharganj Rape Case: रायसेन से बड़ी खबर सामने आई है। गौहरगंज रेप कांड के मुख्य आरोपी सलमान के साथ पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर (salman short encounter) किया है। छह दिन की तलाश के बाद पुलिस ने सलमान को भोपाल के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को एक चाय की दुकान से पकड़ा गया और फिर ज़रूरी कार्रवाई के लिए गोहरगंज पुलिस को सौंप दिया गया। (MP breaking news)

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: अब ‘Gen-Z’ युवाओं से जुड़ेगा RSS, 34 बड़े नगरों में युवा संगम शुरू

पुलिस की गाड़ी पंक्चर, भागने की कोशिश

आरोपी को थाने ले जाते समय भोजपुर इलाके के पास कीरत नगर में पुलिस की गाड़ी अचानक पंक्चर हो गई। टायर बदलते समय सलमान ने मौके का फ़ायदा उठाया और भागने की कोशिश की।

थोड़ी देर की मुठभेड़ में गोली लगी

पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए जवाबी फायरिंग की, जिसमें सलमान के पैर में चोट लग गई। उसका अभी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फांसी की सजा की मांग को लेकर आज बिलकिसगंज रहेगा बंद

गौहरगंज में हुई बच्ची से रेप की घटना को लेकर आज सीहोर जिले का बिलकिसगंज गांव बंद रहेगा, साथ ही सकल हिंदू समाज द्वारा रघू पेट्रोल पंप के पास से विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा और इसके बाद थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को राज्य पाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में सलमान को गिरफ्तारी के बाद फांसी की सजा हो इसकी मांग की जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन में सकल हिंदू समाज और बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़की शामिल रहेंगी।

ये भी पढ़ें

Weather: अगले 48 घंटे पड़ेगी भयंकर ठंड, एकसाथ 4 मौसम सिस्टम एक्टिव

Updated on:
28 Nov 2025 11:17 am
Published on:
28 Nov 2025 08:14 am
Also Read
View All

अगली खबर