राजगढ़

संभल कर खाएं भाजीबड़ा, गर्मागम भाजीबड़े में निकली मरी हुई छिपकली, खाने वाले के हाथ से छूटी प्लेट, देखें वीडियो

mp news: भाजीबड़े में मरी हुई छिपकली देखते ही ग्राहक के हाथ से छूट गए पसीने, ग्राहक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल...

2 min read
Aug 03, 2024

mp news: अगर आप भी भाजीबड़ा खाने के शौकीन हैं तो ये जरा सावधान हो जाइए..दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। राजगढ़ के करनवास में एक होटल में नाश्ता करने पहुंचे युवक के भाजीबड़े में मरी हुई छिपकली निकली है। गनीमत रही कि युवक की नजर छिपकली पर पड़ गई वरना उसकी जान पर बन सकती थी। युवक ने भाजीबड़े में निकली छिपकली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और कार्रवाई की मांग की है।
देखें वीडियो-

भाजीबड़े में निकली मरी हुई छिपकली

मामला राजगढ़ के करनवास का बताया गया है। यहां 2 अगस्त को एक युवक ने नंदू यादव की होटल से गर्मागर्म भाजीबड़ा (पालकबड़ा) खरीदा था और वो स्वाद ले लेकर भाजीबड़ा खा रहा था लेकिन तभी उसकी नजर भाजीबड़े के अंदर पड़ी मरी हुई छिपकली पर पड़ी। जिसे देखकर युवक के होश उड़ गए और मानो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। युवक ने तुरंत दुकानदार से इस बात की शिकायत की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

संभल कर खाएं भाजीबड़ा

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि भाजीबड़े के अंदर मरी हुई छिपकली पड़ी हुई है। वीडियो बनाने वाला युवक दुकानदार और घटना दिनांक के बारे में भी बता रहा है और साथ ही सभी लोगों से संभल कर भाजीबड़ा खाने की बात भी कह रहा है। इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि खाद्य विभाग की लापरवाही और दुकानदार की लापरवाही इस घटना से साफ जाहिर हो रही है। गनीमत है कि युवक ने मरी हुई छिपकली को देख लिया अगर वो उसे खा जाता तो उसकी जान पर भी बन सकती थी।

Updated on:
30 Oct 2024 04:53 pm
Published on:
03 Aug 2024 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर