MP news: फरवरी के बाद जून माह में इस रेल लाइन के माध्यम से ट्रेन को राजगढ़ तक लाने की योजना है।
MP news:एमपी के राजगढ़ में रामगंज मंडी से लेकर भोपाल तक रेल लाइन का काम बीते दो सालों से काफी तेजी से चल रहा है। यही कारण है कि अब मध्यप्रदेश की सीमा में आने वाले खिलचीपुर रेलवे स्टेशन तक 20 फरवरी को ट्रेन आने वाली है। इसको लेकर खासी तैयारियां चल रही है।
वहीं रेल प्रबंधन द्वारा लोगों से अपील भी की गई है कि वे रेल लाइन के आसपास से अपने मवेशी या फिर पाइप लाइन हटा ले। 20 फरवरी को माल गाड़ी आने के बाद सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही यात्री ट्रेन झालवाड़ से राजगढ़ के लिए शुरू होगी।
वहीं फरवरी के बाद जून माह में इस रेल लाइन के माध्यम से ट्रेन को राजगढ़ तक लाने की योजना है। काफी तेजी से पटरी का काम भी चल रहा है। लेकिन खुजनेर रोड पर बनाए जाने वाले ओवरब्रिज और राजगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास पाटन रोड को जोड़ने वाले ओवरब्रिज के साथ ही शिवधाम कालोनी के पीछे बनाए जा रहे पुल का काम धीमी गति से चलाया जाने के कारण यह लक्ष्य मुश्किल दिख रहा है। क्योंकि खुजनेर रोड पर तो अभी काम भी शुरू नहीं हुआ है। जबकि पाटन रोड को जोड़ने वाला ओवरब्रिज अधूरा पड़ा है।
यह पूरा बन भी जाता है तो प्लेटफार्म और अन्य तरह के काम में समय लगेगा। क्योंकि पुल के निर्माण के कारण सड़क को डायवर्ट किया गया है। जिसके कारण वहां बहुत काम होना बाकी है।
राजगढ़ और ब्यावरा के बीच भी काम काफी तेजी से चल रहा है लेकिन नेवज नदी पर लगभग डेढ़ किमी लंबा पुल दिसंबर माह तक पूरा होगा। ऐसे में ब्यावरा तक ट्रेन को चलाने में जनवरी 2026 की समय सीमा निर्धारित की गई है। ब्यावरा को रामगंज मंडी से जोड़ने के साथ ही कुछ अन्य ट्रेन भी इस रूट से चलने लगेगी। क्योंकि ब्यावरा जक्षन से इंदौर और गुना से आने वाली ट्रेन की क्रासिंग होगी। रामगंज मंडी से भोपाल तक पूरी रेल लाइन पर ट्रेन चलाने में वर्ष 2028 तक का समय लग सकता है।