राजनंदगांव

शादी समारोह में हादसा! खेलते-खेलते ड्राई ऑइस निगल गया मासूम, तड़पकर हुई मौत…पसरा मातम

Rajnandgaon News: राजनांदगांव लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम चमारराय टोलागांव में ड्राई आइस को खा लेने से साढ़े तीन साल के मासूम की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

2 min read

CG Crime News: राजनांदगांव लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम चमारराय टोलागांव में ड्राई आइस को खा लेने से साढ़े तीन साल के मासूम की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। परिजनों की शिकायत बाद पुलिस मामला दर्ज कर ली है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन बच्चे का शव शादी वाले घर ले गए। समझाइश के बाद वे शांत हुए और बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।

लालबाग पुलिस के अनुसार चमारराय टोलागांव में संतोष साहू के घर शादी समारोह था, तो पड़ोस में रहने वाली महिला अपने साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे खुशांश पिता खेमन लाल साहू को लेकर गई हुई थी। महिला कहीं इधर-उधर व्यस्त हो गई। इस बीच मासूम खुशांक रिसेप्शन मंच के आसपास पड़े ड्राई आइस को उठाकर खा लिया। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे को घर लेकर गए, तब तक वह बेहोशी की स्थिति में जा चुका था।

परिजन उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के चाचा माखन साहू ने बताया कि इस हादसे में जिनके यहां शादी थी और उसमें इवेंट मैनेजर या फिर जिसे फॉग बनाने की जिमेदारी थी, उसकी लापरवाही है। इस तरह घटना होने के बाद भी जिनके यहां शादी थी, वे बच्चे को रात में देखने तक नहीं पहुंचे। इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए, इसलिए इन पर सत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की शिकायत थाने में कर दी गई है।

जानिए क्या होता है ड्राई ऑइस

ड्राइ आइस का उपयोग दूल्हा-दूल्हन की स्टेज में इंट्री के समय फॉग बनाने के लिए किया जाता है। इसे गर्म पानी में डालने पर फॉग निकलता है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को आकर्षक बनाने के लिए इस तरह फॉग बनाया जाता है। यह ड्राई आइस पूरी तरह नहीं घुल पाया और इसे वहीं फेंक दिया गया, जिसे खेलते-खेलते कुछ मासूम बच्चे खा बैठे, लेकिन इस हादसे में खुशांक की मौत हो गई।

चमारराय टोलागांव में शादी समारोह के दौरान ड्राई आइस खाने से एक साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजन व इवेंट मैनेजर सहित जिनके घर शादी थी, उनसे बयान लिया जाएगा।

Published on:
29 Apr 2024 12:44 pm
Also Read
View All
गांव की महिलाएं बनीं जल सुरक्षा की पहरेदार, अब सिर्फ पानी नहीं.. उसकी शुद्धता भी तय करेंगी ‘जल बहिनी’

शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

अगली खबर