CG Crime: पुलिस ने शराब को कंटेनर में लोड करने वाले, ढक्कन व होलोग्राम उपलब्ध कराने वालों को दिल्ली व स्टीकर उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर चुकी है।
CG Crime: डोंगरगढ़ के करवारी स्थित फार्म हाऊस में मध्यप्रदेश के साढ़े 27 लाख कीमत की 432 पेटी शराब जब्त करने के मामले में पुलिस अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पर मध्यप्रदेश से 432 पेटी शराब उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार तक नहीं पहुंच पाई है।
मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि नकली होलोग्राम, स्टीकर, बोतल का ढक्कन उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को दिल्ली व मुबंई से दबोचा है। डोंगरगढ़ पुलिस ने 29 मार्च को ग्राम करवारी-लतमर्रा मार्ग स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में रेड कार्रवाई कर एमपी निर्मित 432 पेटी शराब जब्त की थी। पुलिस अब तक मुख्य आरोपी सोनू नेताम सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस मामले में पुलिस ने शराब को कंटेनर में लोड करने वाले, ढक्कन व होलोग्राम उपलब्ध कराने वालों को दिल्ली व स्टीकर उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन शराब देने वाले सरगना का अब तक सुराग नहीं मिला है।
शराब की खेप मध्यप्रदेश के खरगौन व छिंदवाड़ा से यहां पहुंची थी और इंदौर के बड़े शराब माफिया द्वारा कंटेनर में 432 पेटी शराब उपलब्ध कराई गई थी। बावजूद इसके पुलिस मुख्य सरगना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने व गिरफ्तारी करने गंभीरता नहीं दिखा रही है।