राजनंदगांव

राजनांदगांव में हादसा: सब्जी से भरा पिकअप वाहन पेड़ से टकराया, ड्राइवर की मौत

Accident in rajnandgaon: घटना शनिवार तड़के 4.25 बजे की है। मौत की खबर सुनते ही सोमनी पुलिस मौके पर पहुंचकर डायल 112 की मदद से वाहन चालक को पेंड्री अस्पताल ले जाया गया..

less than 1 minute read

Accident in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अंजोरा बाइपास के पहले पेट्रोल पंप के समीप भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पेड़ से टकराने से ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार तड़के 4.25 बजे की है। मौत की खबर सुनते ही सोमनी पुलिस मौके पर पहुंचकर डायल 112 की मदद से वाहन चालक को पेंड्री अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

Accident in Rajnandgaon: मेटाडोर ने पीछे से मारी टक्कर

सोमनी पुलिस ने बताया कि पीछे से आ रहे मेटाडोर ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप क्रमांक सीजी 07 बी क्यू 5617 का चालक अनियंत्रित होकर पेड़ पर जा टकराया। चालक हरीश सिन्हा पिता पोषण सिन्हा उम्र 40 वर्ष दुर्ग जिले के झोला (तिरगा) निवासी की मौके पर मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने बताया कि बाड़ी से सब्जी लेकर मंडी जाने के लिए निकाला था जो कि चाय पीने के लिए ढाबा के समीप ही पहुंचा था तभी पीछे से आ रहे मेटाडोर ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे पिकअप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। पिकअप बोलेरो में रोज की तरह फूल गोभी एवं प्याज भाजी भरकर सब्जी मंडी लेकर जा रहे थे, आधे रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। सोमनी पुलिस विवेचना में जुटी है।

Updated on:
05 Jan 2025 11:53 am
Published on:
05 Jan 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर