राजनंदगांव

CG News: नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

CG News: राजनांदगांव जिले में शहर में नशीली टेबलेट व दवाइयां बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह द्वारा उड़ीसा से नशीली दवाइयों की सप्लाई कर शहर व जिले में बेची जा रही है।

less than 1 minute read
CG News: नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर में नशीली टेबलेट व दवाइयां बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह द्वारा उड़ीसा से नशीली दवाइयों की सप्लाई कर शहर व जिले में बेची जा रही है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नशीली दवाई नाइट्रो 10 व अन्य दवाइयां सप्लाई व बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने ही नशीली टेबलेट बेचने वाले शहर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें

EOW ने 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 4500 पन्नों का चालान किया पेश, पूर्व डीएफओ समेत 14 ने आपस में बांटे पैसे

CG News: बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर व जिले में अवैध गांजा, शराब, नशीली दवाईयों के बिकी में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नील गिडलानी पिता संजय गिडलानी निवासी सिंधी कॉलोनी लालबाग और रविकांत सिंह राजपूत पिता नरसिंह राजपूत निवासी न्यु चंद्रा कॉलोनी राजनांदगांव को घेराबंदी कर उनके पास से 20 स्ट्रीप कुल 199 टेबलेट स्ट्रीप में जब्त की

तीनों आरोपी ओडिशा के

आरोपियों से पूछताछ में नशीली दवाइयां के गोरखधंधा का कारोबार उड़ीसा से जुड़े होने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने नशीली दवाई नाइट्रो 10 की सप्लाई व बिक्री करने वाले आरोपी विष्णु हाथी पिता कोयारु निवासी कांटाभांजी जिला बलांगीर उड़ीसा, पूर्णचंद मेहर पिता बैकुंड निवासी भालुगुंडा उड़ीसा और राहुल तांड़ी पिता कृष्णा निवासी राजा खरियार उड़ीसा को गिरतार किया है।

Published on:
17 Jul 2025 02:59 pm
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर