राजनंदगांव

रोप-वे की ट्रॉली गिरने से BJP नेता घायल, संचालन समिति ने नहीं दिया ध्यान…

CG News: राजनांदगांव जिले डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी के मंदिर प्रांगण में २५ अप्रैल को रोप-वे की ट्रॉली गिरने से भाजपा नेता घायल हुए।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी के मंदिर प्रांगण में २५ अप्रैल को रोप-वे की ट्रॉली गिरने से भाजपा नेता घायल हुए। इस हादसे के बाद रोप-वे के मेंटेनेंस और रखरखाव के साथ समय-समय पर बदलाव को लेकर गंभीरता नहीं दिखाए जाने की खबरें सामने आ रहीं हैं।

रोप-वे का संचालन करने वाली ठेका कंपनी दामोदर रोप-वे एंड इंफ्रा लिमिटेड का कहना हैै कि रोप-वे के सुरक्षित संचालन व मजबूती के साथ मेंटेनेंस को लेकर मंदिर ट्रस्ट को मौखिक और लिखित रूप से सूचना दी गई थी। सिस्टम में कुछ बदलाव को लेकर तकनीकी रूप से सुझाव भी दिए गए हैं पर समिति की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। अब हादसे के बाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूरा जिम्मा ठेका कंपनी पर थोप दिया गया है।

CG News: हादसे के वक्त बिजली ट्रिपिंग नहीं हई

हालांकि कंपनी के रोप-वे ऑपरेटर ने लो वोल्टेज की समस्या का जिक्र किया है तो दूसरी ओर से बिजली कंपनी की ओर से इन आरोपों को खारिज करते हुए रिपोर्ट दी गई है कि हादसे के वक्त बिजली सप्लाई लाइन में कहीं भी ट्रिपिंग नहीं हुई। इधर दामोदर रोप-वे एंड इंफ्रा लिमिटेड का एक पत्र सामने आया है, जिसे मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के नाम लिखा गया है।

पत्र में जिक्र किया गया है कि रोप-वे को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए बिना किसी देरी के चेन हॉलेज सिस्टम को बदलने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। इस संबंध में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल से संपर्क का प्रयास किया गया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Published on:
28 Apr 2025 09:06 am
Also Read
View All
शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

अगली खबर