राजनंदगांव

CG Accident News: मालवाहक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, इधर बाइक सवार ने तोड़ा दम

CG Accident News: राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल है।

2 min read
Car accident in Philippines

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल है। ढारा के पास तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने मोड़ के पास बिना कोई संकेतक के वाहन मोड़ दिया। जिसमें पीछ चल रहे बाइक सवार इसके चपेट में आ गए और उसकी मौत हो गई।

CG Accident News: लापरवाही..

CG Accident News: दूसरी घटना बिच्छीटोला के पास हुई है। जिसमें सड़क किनारे खड़े दादा और पोते के तेज रफ़्तार मालवाहक के चालक ने रौंद दिया। घटना में दादा की मौत हो गई है। वहीं पोता गंभीर है। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर व मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार छुईखदान के पठानपारा वार्ड नंबर 4 निवासी शहीद खान बाइक में सवार होकर रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने डोंगरगढ़ गया था।

बता दें कि लौटते समय ग्राम ढारा फॉरेस्ट बेरियर के पास सामने से आ रहे प्रीत ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 08 एसी 2921 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर अपने साइड से रानीगंज जाने की ओर बिना लाइट इंडीकेटर व संकेतक के ट्रैक्टर ट्रॉली को मोड दिया। अचानक वाहन को मोड़ने से पीछे आ रहे बाइक सवार शहीद खान ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा और गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई।

दोनों मामले में अपराध दर्ज

वहीं दूसरी घटना बिच्छीटोला के पास की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारुटोला निवासी त्रिलोक चन्द्रवंशी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सोमवार को बाइक में पिता एवं पुत्र को बैठाकर ग्राम कारूटोला से बिच्छीटोला होते हुए ग्राम पिपरिया जा रहे थे। बिच्छीटोला के पास बाइक को रोक कर बाथरुम करने सड़क के नीचे गया था और उसके पिता रजऊ राम एवं पुत्र हिमेश्वर सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े थे।

मालवाहक क्रमांक 709 जेएच 02 एके 3958 के चालक ने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड किनारे खड़े दादा रजऊ राम एवं पोता हिमेश्वर को रौद दिया। घटना में सिर व अन्य जगह गंभीर चोटें आने से दादा रजऊ राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोता घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published on:
25 Dec 2024 03:20 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर