CG Crime News: कांग्रेस नेता की बहू की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है। उसकी लाश फंदे पर लटकते हुए मिली है। ससुराल वालों की शिकायत के बाद पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस नेता की बहू की लाश पंखे से लटकते हुए मिली है। इस घटना से सनसनी फैल गई। बताया गया कि शनिवार शाम लगभग छह बजे घुमका ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी की बहू भूमिका द्विवेदी की लाश कमरे की पंखे में दुपट्टे के सहारे झुलते देखा गया। यह हत्या है या फिर आत्महत्या इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 22 जनवरी को घुमका निवासी सोनल द्विवेदी (24) पिता दुर्गेश द्विवेदी का विवाह जालबांधा चौकी के अंतर्गत ग्राम सलोनी के 22 वर्षीय भूमिका दुबे पिता सजीवन दुबे के साथ खैरागढ़ स्थित श्रीराम मंदिर मे दोनों परिजनों की उपस्थिति में विधिवत हुआ था।
लड़की के परिजन में उसकी माता पुष्पा दुबे, पिता सजीवन दुबे एवं अन्य परिजनों व ग्रामीणों ने लड़की के ससुराल वाले पर बेटी को विवाह के कुछ दिनों बाद से ही प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। मायका पक्ष का कहना है कि लड़का सोनल आए दिन शराब कर नशे में उसके लड़की भूमिका से मारपीट किया करता था। मृतिका रोज रोज के मारपीट से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। मृतक भूमिका की लाश को जब पुलिस की मौजूदगी में उतारा गया तो उसके शरीर में साडी नहीं था । फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
पोष्टमार्टम (चीरघर) के बाहर लड़की के परिजनों का भारी भीड़ जुट गया था। संदिग्ध मौत का हवाला देकर लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग करते रहे। बाद में थाने में परिजनों का बयान दर्ज किया गया। अंतिम क्रियाकर्म से पूर्व लड़के घर में भी काफी हंगामा हुआ । मृतिका का अंतिम संस्कार लड़के के पिता ने किया। चूंकि सोनल द्विवेदी को पुलिस संरक्षा में थाने में बंद रखे है। गांव में माहौल गहमा गहमी का रहा।