Crime News: गंडई में पदस्थ एक महिला पटवारी के साथ एक अधिवक्ता द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
CG Crime News: राजनांदगांव जिले के गंडई में एक महिला पटवारी से एक वकील द्वारा गाली गलौज व बदसलूकी करते जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता पटवारी की शिकायत पर पुलिस आरोपी वकील के खिलाफ धारा 296, 351(3), 221, 132 बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवानी मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पटवारी हल्का नंबर 14 गंडई की पटवारी है। कोर्ट परिसर मे वकील सतीश सिंघानिया द्वारा उसे गाली देकर जान से मारने की धमकी दिया गया और उसके शासकीय कार्य में बाधा डालकर उस पर हमला किया गया है।
शिकायत में बताया गया है कि प्रार्थिया अपने ऑफिस में बैठकर गिरदावरी कार्य कर रही थी। इस दौरान वकील सतीश सिंघानिया फोन कर उसे गालियां देने लगा और कहा कि किसान तोरन वर्मा का चप्पल घिस जा रहा है, तुम्हारे ऑफिस का चक्कर लगाते-लगाते। तुम तत्काल तहसील न्यायालय पहुंचों।
पटवारी शिवानी मिश्रा तहसील न्यायालय पहुंची और एसडीएम को अपना लैपटॉप दिखाई। जिसमें किसान तोरन वर्मा का नामांतरण पीठा सीन अधिकारी के आदेश के लिए लंबित दिखाया गया। तब नायब तहसीलदार द्वारा वकील सतीश सिंघानिया को समझाया गया। इस दौरान सिंघानिया और भड़क गया और कोर्ट परिसर में पटवारी शिवानी से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।