राजनंदगांव

CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जंग, नामांकन जमा करने प्रत्याशियों को देना होगा इतना रुपए, देखें

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जंग अब तेज होते नजर आ रही है। चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की खरीदी के लिए राशि तय कर दी है...

less than 1 minute read

CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 13, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 95, सरपंचों की संख्या 404 एवं पंचों की संख्या 5590 है। जिन पर अब चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर नामांकन भरने के लिए राशि भी तय हो गई है। निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर प्रत्याशियों को नियमों का पालन करने की अपील की है।

CG Election 2025: राजनांदगांव में पंचायतों की संख्या

जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 110 एवं पंचों की संख्या 1612 है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 100 एवं पंचों की संख्या 1400 है।

जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 2, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 20, सरपंचों की संया 76 एवं पंचों की संख्या 1057 है। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 3, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 118 एवं पंचों की संख्या 1521 है।

देने होंगे इतने रुपए

जिला पंचायत 4 हजार रूपए, जनपद पंचायत सदस्य 2 हजार रूपए, सरपंच 1 हजार रूपए तथा पंच के लिए 50 रूपए निर्वाचन लड़ने के लिए अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि निर्धारित की गई है। परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जानजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप राशि जमा करना होगा।

Also Read
View All

अगली खबर