8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: रायपुर मेयर के लिए 28 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, इनमें से 5 करोड़पति, किसी का आपराधिक रेकॉर्ड नहीं

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरा गया। बीजेपी और कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर जीत का दावा किया। खास बात यह रही है कि रायपुर मेयर के लिए 28 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया..

2 min read
Google source verification
CG Election 2025: रायपुर मेयर के लिए 28 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, इनमें से 5 करोड़पति, किसी का आपराधिक रेकॉर्ड नहीं

CG Election 2025: नगर पालिका निगम चुनाव में महापौर के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। 28 जनवरी अंतिम दिन तक महापौर के लिए कुल 28 नामांकन जमा हुए। खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रत्याशी का कोई भी अपराधिक रेकॉर्ड ही नहीं हैं। इसका मुख्य कारण महिला आरक्षण को माना जा सकता हैं। इनमें से 5 प्रत्याशी करोड़पति हैं। साथ ही 13 प्रत्याशी ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है। वहीं, 6 ने 12वीं, 4 ने 10वीं और 4 ने 8वीं या उससे कम पढ़ाई की हैं। चुनाव में 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है।

CG Election 2025: पहले तीन दिन आए थे केवल 1 नामांकन

नगर पालिका निगम रायपुर में महापौर के लिए शुरुआत तीन दिन में केवल 1 नामांकन जमा हुआ था। उसके बाद आखिरी दो दिन में ही 27 नामांकन दाखिल हुए। कारण ये है कि नेशनल पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी नहीं की थी, जिसके कारण भी अंतिम दिनों में ही ज्यादा नामांकन जमा हुए। कांग्रेस ने तो नामांकन के आखिरी तारीख यानी 28 को ही अपनी लिस्ट जारी की।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: कांग्रेस में टिकट कटने से मचा घमासान, पार्षद और जोन अध्यक्षों ने जताई नाराजगी

इन्होंने नामांकन जमा

महापौर प्रत्याशी के लिए नामांकन आप सेे डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी, भाजपा सेे मीनल चौबे, कांग्रेस सेे दीप्ति प्रमोद दुबे, बहुजन समाज पार्टी सेे डॉ. सितारा खान, शिवसेना सेे अनीता कुलदीप, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू, शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह, धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा ने नामांकन भरा।

इसके अलावा शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे तथा निर्दलीय में डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, मोबिना खान, नंदिनी नायक, नूसरत बेगम, राधेश्वरी गायकवाड़, रूबीना बेगम, सरिफुन निशा, सरोज बेन सोलंकी, सायरा बेगम, शबिस्ता खान, शगुप्ता अंजुम खान, शोभा सोनी, शोभा यादव, सुषमा आनंद अग्रवाल, तहमीना परवीन, तलत उन्नीशा के नाम शामिल हैं।

4 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं

कांग्रेस की सूची में चार वार्ड के पार्षद उमीदवारों का नाम ही शामिल नहीं था। जबकि मंगलवार को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था। बताया जाता है कि कांग्रेस शेष चार वार्डों की सूची जारी नहीं करेगी। यहां के प्रत्याशियों को फोन करके जानकारी दे दी गई है। सभी ने अपना नामांकन जमा कर दिया है। इन्हें अब पार्टी सीधे बी फार्म जारी करेगी। सूत्रों का कहना है कि वार्ड 47 से ताराचंद यादव का नाम फाइनल हुआ है। इसके अलावा वार्ड 45 से एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर को टिकट देने की चर्चा है। वहीं वार्ड 52 से राजकुमार साहू और वार्ड 56 से सुरजीत साहू का नाम तय हुआ है।

सबसे ज्यादा संपत्ति मीनल के पास

महापौर के उमीदवारों में सबसे अमीर मीनल चौबे हैं। उनके पास 2 करोड़ 96 लाख की अचल संपत्ति, 45.11 लाख बैंक में और 40 लाख का सोना रखते हैं। उनके पास नकदी 7 लाख 54 हजार रुपए हैं। यदि उनकी पॉलिसी और सभी संपत्तियों की बात की जाए तो उनकी संपत्ति लगभग 4 करोड़ 15 लाख रुपए हैं। उसके बाद सुषमा अग्रवाल की चल और अचल संपत्ति लगभग 3 करोड़ 12 लाख हजार हैं। वैसे ही सितारा खान, सविता बंजारेे, चांदनी साहू करोड़पति हैं।