CG Food Department: पीड़ित व्यापारी कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास उक्त अफसर की शिकायत किए है। मामले में ठेले-खोमचे में व्यापार करने वाले छोटे कारोबारी भी परेशान हैं।
CG Food Department: राजनांदगाव में फूड लाइसेंस बनाने के नाम पर व्यापारियों से तय सरकारी दर से अधिक वसूली की शिकायत सामने आ रही है। व्यापारियों द्वारा मामले की शिकायत कलेक्टर संजय अग्रवाल से की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त फूड अफसर द्वारा व्यापारियों से लाइसेंस जारी करने का 5 हजार रुपए की मांग की जा रही है। जबकि सरकारी दर 2 हजार है।
गौरतलब है कि जिले में सैकड़ों होटल, रेस्टोरेंट, कैफे सहित अन्य खाद्य सामग्री बिक्री करने वाली दुकानें हैं। इन दुकानों का लाइसेंस बनाने के अलावा लाइसेंस को रिनवल करने का राज्य सरकार ने फूड एंड सेफ्टी विभाग (CG Food Department) को अधिकृत किया है। फूड विभाग के उक्त अफसर द्वारा लाइसेंस बनवाने और नवीनीकरण कराने वाले व्यापारियों से सरकारी दर 2 हजार की बजाए 5 हजार रुपए की वसूली करने की जानकारी सामने आ रही है।
व्यापारियों ने बताया कि उक्त अफसर द्वारा अधिक रकम की वसूली की शिकायत एसडीएम अतुल विश्वकर्मा से भी की गई थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। फिर पीड़ित व्यापारी कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास उक्त अफसर की शिकायत किए है। मामले में ठेले-खोमचे में व्यापार करने वाले छोटे कारोबारी भी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि उक्त अफसर (CG Food Department) अपने आप को राज्य के एक नेता का रिश्तेदार बताकर शिकायत बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने का धौंस भी दिखाते हैं।
कलेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि फूड लाइसेंस के नाम पर अधिक रकम लेने की शिकायत मिली है। उक्त अफसर को मंगलवार को तलब कर जानकारी लेने के बाद मामले की जांच कराएंगे।