CG Fraud News: साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने सानिया प्रसन्ना शाह पिता प्रसन्ना शाह को अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में म्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराकर लोगों से साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने सानिया प्रसन्ना शाह पिता प्रसन्ना शाह को अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।
इसी मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को फिर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साथियों के साथ मिलकर स्कैम सेंटर में बैठकर भारतीय लोगों से ठगी की घटना को अंजाम देता था।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी रूपेश साहू संचालक च्वॉइस सेंटर स्टेशन रोड निवासी लखोली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक ऑफ बड़ोदा स्थित बैंक खाता में राजनांदगांव निवासी आशुतोष शर्मा के द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक कहीं से ठगी गई रकम 90 हजार को मंगाने से प्रार्थी का बैंक खाता फ्रीज हो गया है।
पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी आशुतोष शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की गई थी। आशुतोष ने आरोपी श्रेणिक कुमार निवासी वलसाड गुजरात, शुभम तिवारी निवासी डोंगरगढ़, दीपक नरेडी निवासी ग्राम बसंतपुर पुलिस चौकी मोहारा, रोहित महेश वीरवानी निवासी पुणे महाराष्ट्र के साथ मिलकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस इन सभी आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।