Rajnandgaon Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक चोर ने मकान मालिक को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि चोर कमरा में छानबीन कर रहा था। इस दौरान मकान मालिक राम साहू की नींद खुल गई।
CG Murder Case: राजनांदगांव चिचोला चौकी के अमलीडीह गांव में बीती रात को चोरी करने घर में घुसे आरोपी द्वारा पकड़े जाने के डर से मकान मालिक पर ब्लेड व सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। चोरी करने के दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई और चोर को पकड़ लिया। आरोपी चोर ने अपने पास रखे ब्लेड व घर में रखे सब्बल से मकान मालिक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अमलीडीह निवासी 55 वर्षीय राम साहू शुक्रवार को अपने घर में अकेले था। रात में गांव के ही आरोपी साधराम चन्द्रवंशी राम साहू के घर में चोरी करने के नीयत से घुसा था। आरोपी चोरी करने कमरा में छानबीन कर रहा था। इस दौरान मकान मालिक राम साहू की नींद खुल गई। इस दौरान राम साहू आरोपी को पकड़ लिया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। आरोपी साध राम ने अपने पास रखे ब्लेड से राम साहू पर हमला कर दिया। ब्लेड के हमले से राम साहू नीचे गिर गया। आरोपी साधराम ने घर में रखे सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर राम साहू की हत्या कर मौके से फरार हो गया।
सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। चिचोला पुलिस की इसकी जानकारी दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फॉरेसिंक टीम डॉग स्क्वॉड के सहयोग से विवेचना मेें जुटी। विवचेना के दौरान मिले सुराग से पुलिस आरोपी साधराम चन्द्रवंशी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी के नीयत से घर में घुसना व जाग जाने पर मकान मालिक राम साहू की हत्या करना कबूल कर लिया।