CG Murder: नबालिग लड़के ने बहन के प्रेमी को शराब पिलाने के बहाने सुनसान जगह में बुलाया था, जहां लड़के ने उसकी हत्या कर दी..
CG Murder: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक नाबालिग लड़के ने बहन के प्रेमी को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। डोंगरगढ़ में हुए इस वारदात से सनसनी फैल गई। बताया कि बीती रात को बहन से प्रेम संबंध की शंका पर एक नाबालिग ने एक युवक की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक को शराब पीने बुलाया और फिर जान से मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Murder case in Rajnandgaon: पुलिस के अनुसार गौरा चौक मोहारा राजनांदगांव निवासी राजू पिता मोती निषाद उम्र 22 साल को डोंगरगढ़ निवासी नाबालिग ने शराब पीने के लिए डोंगरगढ़ बुलाया गया था। राजू अपने गांव के दोस्त भवानी ध्रुव के साथ डोंगरगढ़ पहुंचा था। नाबालिग आरोपी ने राजू निषाद पर बहन के साथ प्रेम संबंध होने की शंका पर धारदार कैंची से कमर व पेट में तोबड़तोड़ हमला कर दिया गया। तोबड़तोड़ हमला से राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस को मृतक के साथ गए साथी भवानी ध्रुव ने दी। ( Rajnandgaon Police ) पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि आरोपी नाबालिग आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ पहले भी डोंगरगढ़ थाना में 3 प्रकरण मारपीट, गंभीर चोंट, लूट एवं ऑर्म्स एक्ट जैसे प्रकरण पंजीबद्ध हैं। बालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।