राजनंदगांव

CG Murder: बहन से प्यार… नाबालिग लड़के ने बायफ्रेंड को कैंची से काट डाला, वारदात से सनसनी

CG Murder: नबालिग लड़के ने बहन के प्रेमी को शराब पिलाने के बहाने सुनसान जगह में बुलाया था, जहां लड़के ने उसकी हत्या कर दी..

less than 1 minute read

CG Murder: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक नाबालिग लड़के ने बहन के प्रेमी को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। डोंगरगढ़ में हुए इस वारदात से सनसनी फैल गई। बताया कि बीती रात को बहन से प्रेम संबंध की शंका पर एक नाबालिग ने एक युवक की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक को शराब पीने बुलाया और फिर जान से मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Murder: नाबालिग ने ताबड़तोड़ कैंची से किया हमला

CG Murder case in Rajnandgaon: पुलिस के अनुसार गौरा चौक मोहारा राजनांदगांव निवासी राजू पिता मोती निषाद उम्र 22 साल को डोंगरगढ़ निवासी नाबालिग ने शराब पीने के लिए डोंगरगढ़ बुलाया गया था। राजू अपने गांव के दोस्त भवानी ध्रुव के साथ डोंगरगढ़ पहुंचा था। नाबालिग आरोपी ने राजू निषाद पर बहन के साथ प्रेम संबंध होने की शंका पर धारदार कैंची से कमर व पेट में तोबड़तोड़ हमला कर दिया गया। तोबड़तोड़ हमला से राजू की मौके पर ही मौत हो गई।

नाबालिग के खिलाफ पहले से तीन केस दर्ज

घटना की जानकारी पुलिस को मृतक के साथ गए साथी भवानी ध्रुव ने दी। ( Rajnandgaon Police ) पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि आरोपी नाबालिग आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ पहले भी डोंगरगढ़ थाना में 3 प्रकरण मारपीट, गंभीर चोंट, लूट एवं ऑर्म्स एक्ट जैसे प्रकरण पंजीबद्ध हैं। बालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Published on:
31 Jul 2024 01:58 pm
Also Read
View All
Crime News: मड़ई का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ डरावना, पूर्व सरपंच समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला

गांव की महिलाएं बनीं जल सुरक्षा की पहरेदार, अब सिर्फ पानी नहीं.. उसकी शुद्धता भी तय करेंगी ‘जल बहिनी’

शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

अगली खबर