राजनंदगांव

CG News: मवेशी तस्कर बताकर फौजी के भाई को थाने में बिठाया, छोड़ने के एवज में ली रिश्वत, TI और हेड कांस्टेबल सस्पेंड

CG News: इस मामले में आईजी ने निर्देश पर एसपी ने थानेदार और एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला चिल्हाटी थाना का है।

less than 1 minute read

CG News: बैल की खरीदी कर गांव की ओर से जा रहे ग्रामीणों को मवेशी तस्कर बताकर चिल्हाटी पुलिस ने पहले तो रोककर परेशान किया फिर तस्करी का आरोप लगाकर रातभर थाने में बैठाकर रखा। सुबह 1 लाख 15 हजार रुपए रिश्वत लेकर छोड़ दिया। मामले की शिकायत पीड़ि़तों द्वारा आईजी व एसपी से की गई।

CG News: जांच के लिए टीम गठित

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी वायपी सिंह ने चिल्हाटी थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया को निलंबित कर जांच के लिए टीम गठित की है। मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को कारगिल युद्ध लड़े गढ़चिरौली महाराष्ट्र जिले के कोरची तहसील के ग्राम खुनारा निवासी रिटायर्ड फौजी चतुर सिंदराम का बड़ा भाई मथुर सिंदराम अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत भड़सेना के आश्रित ग्राम कोलियाटोला निवासी किसान रामकुमार सलामे पिता सुकुल सिंह सलामे से किसानी के लिए एक जोड़ी बैल खरीदा। वे लोग चिल्हाटी थाना क्षेत्र के देवदास साहू पिता गैदलाल साहू की पिकअप वाहन में बैल डालकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे।

आईजी व एसपी से की थी शिकायत

CG News: मामले की शिकायत पीडि़तों ने आईजी अभिषेक शांडिल्य व एसपी वायपी सिंह से की थी। एसपी वायपी सिंह ने चिल्हाटी थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया को निलंबित करने की कार्रवाई की है। एस मामले में एसपी वायपी सिंह ने पत्रिका को बताया कि रिश्वत जैसे गंभीर मामले में टीआई को निलंबित कर जांच के लिए टीम गठित की गई है।

Published on:
06 May 2025 09:29 am
Also Read
View All

अगली खबर