
तीन सिपाही सस्पेंड (Photo Patrika)
CG Suspended: छत्तीसगढ़ के नवापारा-राजिम में पंचायत के काम में लापरवाही और आदेशों की अनदेखी करने वाले दो सचिवों को निलंबन का सामना करना पड़ा है। यह कार्रवाई जिला पंचायत रायपुर ने छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के तहत की है। निलंबित सचिवों में अखिल कुमार साहू पहले हैं। वे तर्री में सचिव थे। यह जनपद पंचायत अभनपुर में आती है।
बैठकों में अनुपस्थित, काम में लापरवाही, निर्देशों को नजरअंदाज करने और सुशासन तिहार में सक्रियता न दिखाने पर सस्पेंड हुए। दूसरे सचिव रामसुंदर यादव हैं। ठेलकाबांधा में सचिव थे। रामसुंदर को लगातार ड्यूटी में अनुपस्थिति रहने, विभागीय आदेशों की अनदेखी और सुशासन तिहार में निष्क्रियता दिखाने के चलते निलंबित किया गया है।
Published on:
01 May 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
