CG Suicide: अपने ही घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। डोमेश साहू 10वीं कक्षा में था।
CG Suicide: नगर पंचायत गंडई के कबीर साहेब वार्ड 1 निवासी 17 वर्षीय नाबालिग डोमेश पिता संतोष साहू ने 9 जुलाई को अपने ही घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। डोमेश साहू 10वीं कक्षा में था। फांसी लगाने से पहले उसने घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया था और किचन में जाकर टॉवेल और पंखे के सहारे फांसी लगा लिया।
ये भी पढ़ें
जब उसका बड़ा भाई घर आया तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है, उसने आवाज दिया लेकिन उसका छोटा भाई दरवाजा नही खोला, उसने किचन की खिड़की से देखा तो छोटा भाई फांसी पर लटकते दिखा।
बताया जाता है कि मृतक का बुधवार को 10वीं पूरक परीक्षा थी, उसमें भाग नहीं लिया था।सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। देर शाम तक पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया।