Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सहित तमाम जिलों में न्यूनतम तामपान में कोई बड़े बदलाव की संभावना कम है। इस तरह अभी तापमान औसत से नीचे ही रहेगा। वहीं 25 दिसंबर के बाद से ठंड में हल्की कमी होने की संभावना है।
Weather Update: उत्तर की शुष्क और सर्द हवाओं ने जिले में कंपकपी बढ़ा दी है। सोमवार को राजनांदगांव जिले में रात का न्यूनतम तापमान औसत से 6.7 डिग्री की गिरावट के बाद 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आसमान साफ होने से दिन में अच्छी धूप खिली, लेकिन दिन में भी सर्द हवाएं चलती रही, जिससे ठंडक का अहसास होता रहा। जिले में फिलहाल अधिकतम तापमान औसत से 1.6 डिग्री की कमी के बाद 26.4 डिग्री बना हुआ है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की और गिरावट आने की संभावना बन रही है। यदि तपमान में कमी बरकरार रहती है तो साल 2016 का रिकॉर्ड टूटेगा, जब दिसंबर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री तक नीचे आ गया था।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी मध्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सहित तमाम जिलों में न्यूनतम तामपान में कोई बड़े बदलाव की संभावना कम है। इस तरह अभी तापमान औसत से नीचे ही रहेगा। वहीं 25 दिसंबर के बाद से ठंड में हल्की कमी होने की संभावना है।