CG News: राजनांदगांव जिले में केसीजी जिले के गातापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भावे पुलिस कैंप में तैनात एक सिपाही से खैरागढ़ में गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में केसीजी जिले के गातापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भावे पुलिस कैंप में तैनात एक सिपाही से खैरागढ़ में गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सिपाही की शिकायत पर खैरागढ़ पुलिस चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार 21 वाहिनी कैम्प भावे में तैनात आरक्षक मुकेश ध्रुव पिता राजकुमार निवासी ग्राम खड़ीबहार जिला नारायणपुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार रात को वह 21 वाहनी कैम्प भावे से ड्यूटी कर वापस आ रहा था।
इस दौरान साई मंदिर खैरागढ़ के सामने दो बाइक व एक मोपेड में सवार लोगों द्वारा उसे रोककर बड़े पुलिस वाले बनते हो कहते हुए अश्लील गाली गलौज कर जमकर मारपीट करते मौके से फरार हो गए। प्रार्थी आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने 4 अज्ञात आरोपियों को खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।