राजनंदगांव

Died from current: जंगली जानवर मारने बिछाया करंट, चपेट में आने से युवक की मौत

Died from current: जंगली जानवर को मारने हाईटेशन तार में हुकिंग किया गया था। हुकिंग की चपेट में आने से करंट के झटके में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read

Died from current: साल्हेवारा से करीब पांच किलोमीटर दूर ग्राम रेंगाखार में जंगली जानवर को मारने हाईटेशन तार में हुकिंग किया गया था। हुकिंग की चपेट में आने से करंट के झटके में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार रेंगाखार निवासी साहिल खान उम्र 22 वर्ष पिता चान्द खान अपने बडे भाई के साथ अपने भैंस को ढूंढने सोमवार रात को घर से निकाला था। रात करीब 4 बजे बैगा साल्हेवारा के आगे कुकरापाट सड्क के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली के पोल से जंगली जानवर को मारने के लिये हाई टेंशन तार से हुकिंग किया गया था।

पहट 4 बजे की घटना

साहिल खान तार की चपेट में आ गया और करंट के झटके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद उसके बड़े भाई ने अपने परिजनों को मोबाइल से दी। परिजन मौके पर पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि अज्ञात शिकारी द्वारा क्षेत्र में जंगली जानवरों को मारने बिजली तार में हुकिंग का काम किया जाता है।

जिसकी चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि 11केवी हाईटेशन में बारिक तार से हुकिंग किया जाता है, जो आसानी से दिखता नही है और लोग इसके चपेट में आ जाते हैं।

Published on:
09 Oct 2024 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर