राजनंदगांव

Job Scam: रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Railway Job Scam in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रेलवे में सरकारी नौकरी (Government Job) लगाने के नाम पर पांच लोगों के साथ बड़ी ठगी हो गई। आरोपी ने 17 लाख रुपये की ठगी कर ली।

2 min read
17 लाख की धोखाधड़ी (Photo Unspalsh image)

Job Scam: राजनांदगांव के कोतवाली थाना में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। पुलिस आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोतवाली टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी गोरेलाल साहू निवासी क्लब चौक बसंतपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सुमीत कपडा दुकान में सेल्समेन का काम करता है। आरोपी राजेश साहू पिता रामेश्वर साहू निवासी वार्ड नंबर 5 इंदिरा नगर डोंगरगढ के द्वारा प्रार्थी गोरेलाल व 4 अन्य लोगोें को नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है।

जानें पूरा मामला

शिकायत में प्रार्थी गोरेलाल साहू पिता रामनाथ निवासी बंसतपुर, संतोष देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी दुर्गा चौक, सतीश देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी शिक्षक नगर और उदय कुमार पिता जगदीश राम निवासी ग्राम खोरदो पोस्ट खुंदनी जिला बालोद एवं दयानंद साहू पिता संतोष कुमार निवासी पुराना ढाबा ने शिकायत में बताया है आरोपी राजेश साहू द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उन लोगों से लगातार संपर्क किया जाता था और रेलवे में नौकरी लगाने पांचो से 17 लाख रुपए लेकर नौकरी नहीं लगाया गया।

इसके साथ ही रकम भी वापस नहीं किया गया। पुलिस आरोपी राजेश साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 38 साल पता डोंगरगढ़ इंदिरा नगर वार्ड नंबर 5 को गिरफ्तार कर लिया है।

FIR पर पुलिस ने लिया एक्शन

नौकरी नहीं लगने पर गोरेलाल ने अपने आप को ठगा महसूस किया, जिसके बाद उसने कोतवाली थाने में राजेश साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Published on:
29 May 2025 10:57 am
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर